बेंगलुरु : शहर के विजयनगर के एक मकान में विस्फोट होने से घर का सारा सामान बिखर गया. वहीं विस्फोट की वजह से आग लग जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों के शीशे टूट गए व दीवार में दरार आ गई. धमाके की आवाज को एक किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी.
बताया जाता है कि बेंगलुरु के विजयनगर में एक दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल में रविवार की रात करीब 12.45 बजे रहस्यमयी विस्फोट हो गया. इससे घर का सामान बिखर गया. धमाके की वजह से आग लग जाने के कारण सूर्यनारायण शेट्टी (74) और पुष्पावथम्मा (70) घायल हो गए. हादसे में पुष्पावथम्मा का शरीर लगभग 70 फीसदी जल गया, उनको तुरंत विजयनगर अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें इलाज के लिए विजयनगर अस्पताल से विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया गया. जबकि सूर्यनारायण शेट्टी का विजयनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें - मेघालय सीएम के निजी आवास पर फेंका गया पेट्रोल बम
विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि उसे एक किलोमीटर दूर तक सुना गया. वहीं अचानक हुए धमाके से घबराए हुए कई लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि विस्फोट के बाद घर में लगी आग पर लोगों ने दमकल के पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया. मामले की जांच के लिए विजयनगर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया.
विस्फोट किस वजह से हुआ?
घटना को लेकर आशंका थी कि शायद सिलेंडर फटा है. लेकिन घर के दोनों सिलेंडर सुरक्षित हैं. इसके अलावा हाल ही में सूर्यनारायण शेट्टी के बेटे दिनेश ने एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी. इसकी भी जांच करने पर बाइक की बैटरी भी सही हालत में मिली. वहीं गैस गीजर में भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं हाल ही में खरीदे गए फ्रिज को लेकर भी संदेह है कि शायद इसमें विस्फोट हुआ हो, क्योंकि फ्रिज का एक टुकड़ा मिला है.