देहरादून: उत्तराखंड के विकासनगर पुलिस ने हरियाणवी मॉडल सहित 2 हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को संंबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं. बताया जा रहा है कि हरियाणवी मॉडल कोरोना कर्फ्यू में काम न मिलने के कारण स्मैक बेचकर अपना खर्चा चला रही थी.
एसएसपी प्रमोद कुमार की ओर से नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और नशे की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई. टीम ने दो तस्कर प्रवीण राणा और शिवानी यादव निवासी फ्लैट नंबर-5 सी एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून को 12 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस टीम ने तस्करी के लिए प्रयोग की जा रही ब्रेजा कार को भी कब्जे में लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें: सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयरपोर्ट से 98 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की
उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी हेरोइन मिर्जापुर (यूपी) से लेकर आए थे. प्रवीण बागों ठेकेदारी करता है. जबकि शिवानी हरियाणा में मॉडलिंग करती है. दोनों हेरोइन पीने के आदी हैं. लेकिन कोरोना कर्फ्यू में खर्चा न होने के कारण स्मैक बेचकर अपना खर्चा चला रहे थे. पुलिस दोनों से तस्करों के नेटवर्क की जानकारी ले रही है.