लखनऊ : बचपन से ही गहरी दाेस्त 2 लड़कियां एक-दूसरे काे ही दिल दे बैठीं. दाेनाें के परिवार के लाेग उनकी शादी की तैयारियाें में जुटे थे. इस बीच दाेनाें ने रिश्ते से इंकार करते हुए एक-दूजे के साथ रहने की जिद ठान ली. उन्हाेंने परिवार के सामने अपनी इच्छा भी जाहिर कर दी. अपने रिश्ते काे मंजिल तक पहुंचाने के लिए दाेनाें ने अपनाें से ही बगावत कर डाली. शनिवार काे दाेनाें के परिजन थाने पहुंच गए. यहां दाेनाें युवतियाें की काउंसिलिंग की गई. इसके बावजूद वे नहीं मानी. दोनों ने खुद को बालिग बताते हुए पुलिस को अपने आधार कार्ड दिखाए. बालिग हाेने पर पुलिस ने दाेनाें काे साथ रहने की इजाजत दे दी.
इंस्पेक्टर रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि शनिवार को 2 परिवार थाने आए. उन्हाेंने अपनी बेटियों के व्यवहार के बारे में बताया. कहा कि दाेनाें एक ही गांव में रहते हैं. दाेनाें परिवाराें की 2 बेटियाें में बचपन से ही काफी लगाव है. अक्सर दोनों युवतियां एक-दूसरे के घर आकर रुकती थीं. सहेलियों के बीच काफी घनिष्ठता थी. घरवालों को कोई एतराज नहीं था. बिना रोक-टोक घर आने जाने के दौरान दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
दाेनाें सहेलियाें ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया. परिवार वाले बेटियों के इस रिश्ते से अनजान थे. दोनों परिवार के लाेग अपनी बेटियों की शादी करने के लिए लड़के की तलाश में लगे हुए थे. उन्हाेंने कई लड़के भी देखे, मगर दोनों युवतियाें ने शादी करने से इंकार कर दिया. दोनों युवतियों ने घरवालों को अपने मन की बात बता दी. कहा कि वे जीवनभर साथ रहना चाहती हैं. यह सुनकर दोनों के माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. दोनों सहेलियाें काे काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे मानने काे तैयार नहीं थीं. इसके बाद परिजनों ने शनिवार को थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों युवतियों की महिला पुलिसकर्मियों की मदद से काफी देर तक काउंसिलिंग की गई. इसके बावजूद दाेनाें अपनी जिद पर अड़ी रहीं. दोनों ने अपने आधार कार्ड दिखाए. दोनों के बालिग होने की पुष्टि हुई. इस पर पुलिस ने दोनों युवतियों को एक-साथ जाने की इजाजत दे दी. इसके बाद दाेनाें के परिवार के लाेग मायूस हाेकर थाने से चले गए.
यह भी पढ़ें : Shia Personal Law Board का जलसा आज, हुसैनी टाइगर ग्रुप लॉ बोर्ड महासचिव का करेगा विरोध