ETV Bharat / bharat

बार्ज पी-305 के दो कर्मचारियों का आरोप, कैप्टन की वजह से जहाज डूबा - मुंबई में तौकते चक्रवात

तौकते तूफान से रेस्क्यू किए गए बार्ज पी-305 पर सवार दो कर्मचारी अभिषेक आव्हाड और विशाल केदार ने ईटीवी भारत को बताया कि तौकते तूफान के बारे में कैप्टन को पहले ही सूचित कर दिया गया था.

तौकते तूफान
तौकते तूफान
author img

By

Published : May 20, 2021, 5:43 PM IST

Updated : May 20, 2021, 7:59 PM IST

मुंबई : तौकते चक्रवात ने मुंबई और गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है और यहां का खौफनाक मंजर अभी भी लोगों के रौंगटे खड़े कर रहा है. तौकते तूफान में डूबे बार्ज पी- 305 पर सवार दो कर्मचारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि जहाज के कैप्टन की वजह से 270 लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई.

बार्ज पी-305 पर सवार दो कर्मचारी अभिषेक आव्हाड और विशाल केदार ने ईटीवी भारत को बताया कि तौकते तूफान के बारे में कैप्टन को पहले ही सूचित कर दिया गया था.

बार्ज पी-305 पर सवार कर्मचारी

ये भी पढे़ें : तौकते गया नहीं कि 'यास' का अलर्ट हुआ जारी, जानिये इस चक्रवात की पूरी कहानी

हमें तूफान से बचने के लिए मुंबई दिशा में जाने के आदेश मिले थे, लेकिन कैप्टन ने इस सूचना को गंभीरता से नहीं लिया और इस लापरवाही की वजह से जहाज पर सवार 270 लोगों की जान पर बान आई.

इन दोनों कर्मचारियों का कहना है कि इस भयंकर तूफान की वजह से जहाज पर मौजूद 60 से 70 लोग अभी भी लापता हैं.

मुंबई : तौकते चक्रवात ने मुंबई और गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है और यहां का खौफनाक मंजर अभी भी लोगों के रौंगटे खड़े कर रहा है. तौकते तूफान में डूबे बार्ज पी- 305 पर सवार दो कर्मचारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि जहाज के कैप्टन की वजह से 270 लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई.

बार्ज पी-305 पर सवार दो कर्मचारी अभिषेक आव्हाड और विशाल केदार ने ईटीवी भारत को बताया कि तौकते तूफान के बारे में कैप्टन को पहले ही सूचित कर दिया गया था.

बार्ज पी-305 पर सवार कर्मचारी

ये भी पढे़ें : तौकते गया नहीं कि 'यास' का अलर्ट हुआ जारी, जानिये इस चक्रवात की पूरी कहानी

हमें तूफान से बचने के लिए मुंबई दिशा में जाने के आदेश मिले थे, लेकिन कैप्टन ने इस सूचना को गंभीरता से नहीं लिया और इस लापरवाही की वजह से जहाज पर सवार 270 लोगों की जान पर बान आई.

इन दोनों कर्मचारियों का कहना है कि इस भयंकर तूफान की वजह से जहाज पर मौजूद 60 से 70 लोग अभी भी लापता हैं.

Last Updated : May 20, 2021, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.