ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंदा, मौत

हैदराबाद में लापरवाही से कार चला रहे (Reckless Driving of a Car) एक युवक ने दो लोगों की जान ले ली. यह घटना बंजारा हिल्स हैदराबाद (Incident Banjara Hills Hyderabad) में आधी रात को हुई और दोनों घायलों की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident site etv bharat
सड़क दुर्घटना स्थल ईटीवी भारत
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:05 PM IST

हैदराबाद : बंजारा हिल्स हैदराबाद (Banjara Hills Hyderabad) में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंद दिया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार रोहित गौड़ और सुमन गाड़ी चलाते समय शराब के नशे में थे. शराब पीकर तेज रफ्तार में वाहन चलाने की वजह से ही यह दुर्घटना हुई.

दुर्घटना में मारे गए अयोध्या रॉय और देवेंद्र कुमार (Ayodhya Roy and Devendra Kumar killed in accident) एक निजी कंपनी के कर्मचारी थे. वे काम पूरा करने के बाद बंजारा हिल्स रोड नंबर 2 पर चल रहे थे. अगर दुर्घटना न होती तो वे कुछ ही मिनटों में अपने घर पहुंचे जाते.

सूचना मिलने पर बंजारा हिल्स पुलिस घटनास्थल पहुंची (Banjara Hills Police reached the spot) और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया. अयोध्या राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं और नंदी नगर हैदराबाद में रहते थे. वहीं देवेंद्र कुमार ओडिशा के जगतसिंह पुर जिले के रहने वाले थे. डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी वह और गौरी शंकर कॉलोनी हैदराबाद में रह रहे थे.

यह भी पढ़ें- नशा देकर 17 लड़कियों से रेप की कोशिश, दो स्कूल के मैनेजरों पर केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद रोहित गौड़ कार लेकर फरार हो गया और उसने सुबह थाने में सरेंडर कर दिया. हादसे के वक्त दोनों ने शराब पी रखी थी. उन्होंने एक पब में शराब पी, उसके बाद रोहित कार चलाने लगा. यह हादसा तब हुआ जब वे पार्क हयात होटल के पह से लौट रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

हैदराबाद : बंजारा हिल्स हैदराबाद (Banjara Hills Hyderabad) में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंद दिया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार रोहित गौड़ और सुमन गाड़ी चलाते समय शराब के नशे में थे. शराब पीकर तेज रफ्तार में वाहन चलाने की वजह से ही यह दुर्घटना हुई.

दुर्घटना में मारे गए अयोध्या रॉय और देवेंद्र कुमार (Ayodhya Roy and Devendra Kumar killed in accident) एक निजी कंपनी के कर्मचारी थे. वे काम पूरा करने के बाद बंजारा हिल्स रोड नंबर 2 पर चल रहे थे. अगर दुर्घटना न होती तो वे कुछ ही मिनटों में अपने घर पहुंचे जाते.

सूचना मिलने पर बंजारा हिल्स पुलिस घटनास्थल पहुंची (Banjara Hills Police reached the spot) और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया. अयोध्या राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं और नंदी नगर हैदराबाद में रहते थे. वहीं देवेंद्र कुमार ओडिशा के जगतसिंह पुर जिले के रहने वाले थे. डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी वह और गौरी शंकर कॉलोनी हैदराबाद में रह रहे थे.

यह भी पढ़ें- नशा देकर 17 लड़कियों से रेप की कोशिश, दो स्कूल के मैनेजरों पर केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद रोहित गौड़ कार लेकर फरार हो गया और उसने सुबह थाने में सरेंडर कर दिया. हादसे के वक्त दोनों ने शराब पी रखी थी. उन्होंने एक पब में शराब पी, उसके बाद रोहित कार चलाने लगा. यह हादसा तब हुआ जब वे पार्क हयात होटल के पह से लौट रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.