सिक्किम: उत्तरी सिक्किम के लाचुंग इलाके (Lachung in North Sikkim) में शुक्रवार को हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पैराग्लाइडिंग की इस भीषण दुर्घटना में एक पैराग्लाइडर और हैदराबाद के एक पर्यटक शामिल हैं. आठ घंटे के बचाव अभियान के बाद सेना के जवानों ने तेज बहाव वाली लाचुंग नदी से शवों को निकाला. इस घटना के बाद सैलानियों में दहशत फैल गई.
सिक्किम पुलिस और प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक इस घटना में सिक्किम के रेशीथांग के थमीदारा निवासी पैराग्लाइडर संदीप गुरुंग (28) की मौत हो गई. युवक पिछले साढ़े चार साल से सैलानियों के साथ पैराग्लाइडिंग करा रहा है. मृतक पर्यटक की पहचान हैदराबाद के खम्मम इलाके के निवासी 23 वर्षीय ईशा रेड्डी सांकेपेली पुत्री रामकुमार रेड्डी सांकेपेली के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार दोनों ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे लाचुंग व्यू प्वाइंट से पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ान भरी थी. इसके तुरंत बाद तेज हवाओं के कारण उनका पैराशूट दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दोनों अपना संतुलन खो बैठे और नदी में डूब गए. उनका पैराशूट लाचुंग में फाका नामक स्थान पर फंसा हुआ मिला. पहाड़ी पर पहुंचते ही दोनों नदी की तेज धारा में फंस गए और डूब गए. उनके शव नदी के तल में एक बड़े बोल्डर के नीचे फंसा मिला.
यह भी पढ़ें- जापान में बालिग माने जाएंगे 18 साल के युवा, नौकरी और शादी की इजाजत मिली
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police Force) के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में देरी हुई. लाचुंग होटलियर्स एसोसिएशन और जोमसा वालंटियर्स ने बचाव अभियान चलाया और आठ घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शवों को निकाला. हैदराबाद पुलिस प्रशासन पहले ही सिक्किम पुलिस से संपर्क कर चुका है.