जयपुर. राजस्थान में जयपुर मंडल के जयपुर-मदार रेलखंड पर जोबनेर और हिरनोदा स्टेशन के बीच मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने से रेलवे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. घटना शनिवार अल सुबह की बताई जा रही है. इस घटना की वजह से ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया. रेलखंड में 8 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. रेलवे यातायात को सुचारू करने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.
रेल यातायात प्रभावित : उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में जयपुर-मदार रेलखंड के आसलपुर जोबनेर और हिरनोदा स्टेशनों के मध्य अप लाइन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. रेलवे प्रशासन की ओर से 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे यातायात प्रभावित होने की वजह से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर मंडल के आसलपुर जोबनेर और हिरनोदा स्टेशन के मध्य दोहरी लाइन की अप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी संख्या PJCR-ALKP के दो वैगन पटरी से उतरने के कारण अप रेलवे लाइन का यातायात प्रभावित हुआ है. रेलवे प्रशासन ने तुरंत दुर्घटना राहत गाड़ी घटनास्थल पर भेज दी है. उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. रेलवे यातायात चालू करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है.
ये रेल सेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी : गाड़ी संख्या 22631, मदुरै–बीकानेर रेल सेवा, जो दिनांक 13.07.23 को मदुरै से रवाना हुई है, वह अपने निर्धारित मार्ग वाया फुलेरा, मेड़ता रोड, बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर, रींगस, चूरू बीकानेर से संचालित होगी.
रेल सेवाएं रद्द रहेंगी :
- गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ रेल सेवा 15 जुलाई को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर रेल सेवा 15 जुलाई को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर रेल सेवा 15 जुलाई को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर रेल सेवा 15 जुलाई को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर रेल सेवा 15 जुलाई को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर रेल सेवा 15 जुलाई को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 09721, जयपुर–उदयपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ़ रेल सेवा 15 जुलाई को जयपुर से रवाना हुई है, इसे कनकपुरा स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है. यह रेल सेवा कनकपुरा से सूरतगढ़ के मध्य रद्द रहेगी