बाड़मेर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पश्चिमी राजस्थान से अच्छी खबर आई है. बाड़मेर-जैसलमेर की दो दुल्हनें आज सरहद पार से वाघा बॉर्डर के जरिये भारत पहुंची.
जैसलमेर के बईया गांव के नेपाल सिंह और विक्रमसिंह और बाड़मेर जिले के गिराब क्षेत्र के महेन्द्र सिंह की पाकिस्तान के अमरकोट और सिणोई में वर्ष 2019 में शादी हुई थी. दोनों की बारात थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान गई थी, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान और भारत के रिश्तों की कड़वाहट और वीजा की मुश्किलों के चलते दोनों दुल्हनों को पाकिस्तान में ही रहना पड़ा.
सोमवार को वाघा बॉर्डर से भारत आने वाली इन दुल्हनों को लेने के लिए उनके परिजन पहुंचे. बताया जा रहा है कि वाघा बॉर्डर से महेंद्र सिंह की पत्नी छगनी, नेपाल सिंह की पत्नी कैलाश और उनकी सास मोर कंवर भारत आ रही हैं.