ETV Bharat / bharat

भारतीय क्षेत्र में गलती से प्रवेश करनेवाले दो बांग्लादेशी पर्यटक वापस भेजे गए : बीएसएफ - बांग्लादेशी पर्यटकों को वापस भेजा

भारतीय सीमा क्षेत्र (Indian border area) में गलती से प्रवेश करनेवाले दो बांग्लादेशी पर्यटकों को सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने सद्भावनापूर्ण कदम उठाते हुए वापस भेज दिया.

two
two
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 5:37 PM IST

शिलांग : बीएसएफ (Border Security Force) अधिकारियों ने कहा कि भारतीय क्षेत्र (Indian border area) में गलती से प्रवेश करनेवाले दो बांग्लादेशी पर्यटक वापस भेजे गए. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि वे अनजाने में 20 नवंबर को मेघालय के साउथ गारो हिल्स जिले में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे.

अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान चांदपुर जिले के मोहम्मद अख्तर उज्जमान (43) और नेत्रकोना जिले के मोहम्मद अमीरुल इस्लाम (18) के रूप में हुई है. उन्हें सद्भावनापूर्ण कदम (Goodwill move) उठाते हुए बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (Border Guards Bangladesh) को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें- ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्ट्रपति कोविंद ने वीर चक्र से किया सम्मानित

बीएसएफ (Border Security Force) ने एक बयान में बताया कि बीएसएफ गलतीवश, अनजाने में या नाबालिगों द्वारा सीमा पार करने के मामलों में हमेशा मानवीय रुख अपनाता है.

(पीटीआई-भाषा)

शिलांग : बीएसएफ (Border Security Force) अधिकारियों ने कहा कि भारतीय क्षेत्र (Indian border area) में गलती से प्रवेश करनेवाले दो बांग्लादेशी पर्यटक वापस भेजे गए. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि वे अनजाने में 20 नवंबर को मेघालय के साउथ गारो हिल्स जिले में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे.

अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान चांदपुर जिले के मोहम्मद अख्तर उज्जमान (43) और नेत्रकोना जिले के मोहम्मद अमीरुल इस्लाम (18) के रूप में हुई है. उन्हें सद्भावनापूर्ण कदम (Goodwill move) उठाते हुए बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (Border Guards Bangladesh) को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें- ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्ट्रपति कोविंद ने वीर चक्र से किया सम्मानित

बीएसएफ (Border Security Force) ने एक बयान में बताया कि बीएसएफ गलतीवश, अनजाने में या नाबालिगों द्वारा सीमा पार करने के मामलों में हमेशा मानवीय रुख अपनाता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.