ETV Bharat / bharat

ढाई फीट के अजीम की मुराद हुई पूरी, नवंबर में बन जाएंगे दूल्हे राजा - शादी के लिए लगाई पुलिस से गुहार

उत्तर प्रदेश में शामली के कैराना में ढाई फीट के अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) का शादी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. दरअसल, 7 नवंबर को अजीम मंसूरी का निकाह होने जा रहा है. गौरतलब है कि अजीम मंसूरी पिछले कई सालों से शादी के लिए थाने के चक्कर काट रहा थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:18 AM IST

शामली: अपनी शादी के लिए कभी नेताओं तो कभी पुलिस थानों के चक्कर काटने वाले शामली के ढाई फीट (30 इंच) के अजीम मंसूरी की मुराद पूरी होने वाली है. नवंबर में उनके घर भी शादी की शहनाई बजेगी और वें दूल्हे राजा बनकर इठलाते हुए नजर आएंगे. अजीम का लगभग उनकी ही ऊंचाई की हापुड़ की बुशरा से निकाह होने वाला है. साल 2019 से जी जान से पत्नी की तलाश में जुटे अजीम मंसूरी नवंबर में दूल्हे राजा बनने जा रहे हैं. दूसरों की शादी में घोड़ी पर बैठकर थिरकने वाले इन जनाब ने अपनी शादी के लिए भी खास तैयारियां की हैं. मंसूरी निकाह के बाद कंधों पर पड़ने वाले जिम्मेदारियों को लेकर भी गंभीर हैं.

शामली में कैराना के ढाई फीट के अजीम मंसूरी

कौन है अजीम मंसूरी?
ढाई फीट के अजीम मंसूरी शामली जिले के कस्बा कैराना के रहने वाले हैं और अखिलेश यादव के बड़े फैन भी हैं. वें डिंपल यादव को अपनी भाभी बताते हैं और समाजवादी पार्टी का पुराना कार्यकर्ता होने का दावा भी करते हैं. दरअसल, अजीम मंसूरी 2019 यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान उस समय चर्चा में आ गए थे. जब उन्होंने अखिलेश से खुद के लिए पत्नी खोजने की फरमाईश की थी. इसके बाद वर्ष 2021 में वें अपनी शादी कराने की मांग को लेकर शामली कोतवाली, महिला थाना और कैराना थाने पर भी कई बार पहुंचे थे. उनके द्वारा परिजनों पर शादी नहीं करने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी गई थी. शादी के लिए थानों के चक्कर काटने वाले अजीम सोशल मीडिया स्टार बन गए थे, जिसके बाद अप्रैल 2021 में हापुड़ की लड़की से उनका रिश्ता तय हो गया था.

नवंबर में होगा निकाह, बनेंगे दूल्हा
अजीम मंसूरी की मानें तो उनकी शादी 7 नवंबर को होगी, लेकिन उनके चाचा नईम मंसूरी ने बताया कि शादी में कोई व्यवधान न हो. इसके लिए परिवार के लोग शादी की असली तारीख को छिपाने की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन यह नवंबर में ही होनी है. अजीम मंसूरी ने बताया कि मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी होने वाली पत्नी शिक्षित है और वह खाना भी बना सकती है. हापुड़ की बुशरा कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल कर रही हैं. अजीम ने कहा कि वें शादी के बाद भी अपनी पत्नी की पढ़ाई जारी रखने में उसकी पूरी मद्द करेंगे.

लाजवाब शेरवानी, 5 कुर्ते और जॉकेट तैयार
अजीम ने बताया कि मैं अपने ससुरालियों पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहता. इसके चलते वें परिवार के लोगों के साथ सादगी से शादी की रस्में पूरी करेंगे. मंसूरी ने बताया कि उनका बड़ा सपना सच होने वाला है. इसके लिए उन्होंने एक खास शेरवानी और कुर्ता पायजामें के 5 सेट बनवाए हैं. अजीम ने यह भी कहा कि उनकी ख्वाइश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश भैया और डिंपल भाभी भी उनकी शादी में शामिल हों.

इसे भी पढे़ं- दुल्हन का पता नहीं, अजीम कर रहे हैं घोड़ी चढ़ने की प्रैक्टिस, देखें वीडियो

शामली: अपनी शादी के लिए कभी नेताओं तो कभी पुलिस थानों के चक्कर काटने वाले शामली के ढाई फीट (30 इंच) के अजीम मंसूरी की मुराद पूरी होने वाली है. नवंबर में उनके घर भी शादी की शहनाई बजेगी और वें दूल्हे राजा बनकर इठलाते हुए नजर आएंगे. अजीम का लगभग उनकी ही ऊंचाई की हापुड़ की बुशरा से निकाह होने वाला है. साल 2019 से जी जान से पत्नी की तलाश में जुटे अजीम मंसूरी नवंबर में दूल्हे राजा बनने जा रहे हैं. दूसरों की शादी में घोड़ी पर बैठकर थिरकने वाले इन जनाब ने अपनी शादी के लिए भी खास तैयारियां की हैं. मंसूरी निकाह के बाद कंधों पर पड़ने वाले जिम्मेदारियों को लेकर भी गंभीर हैं.

शामली में कैराना के ढाई फीट के अजीम मंसूरी

कौन है अजीम मंसूरी?
ढाई फीट के अजीम मंसूरी शामली जिले के कस्बा कैराना के रहने वाले हैं और अखिलेश यादव के बड़े फैन भी हैं. वें डिंपल यादव को अपनी भाभी बताते हैं और समाजवादी पार्टी का पुराना कार्यकर्ता होने का दावा भी करते हैं. दरअसल, अजीम मंसूरी 2019 यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान उस समय चर्चा में आ गए थे. जब उन्होंने अखिलेश से खुद के लिए पत्नी खोजने की फरमाईश की थी. इसके बाद वर्ष 2021 में वें अपनी शादी कराने की मांग को लेकर शामली कोतवाली, महिला थाना और कैराना थाने पर भी कई बार पहुंचे थे. उनके द्वारा परिजनों पर शादी नहीं करने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी गई थी. शादी के लिए थानों के चक्कर काटने वाले अजीम सोशल मीडिया स्टार बन गए थे, जिसके बाद अप्रैल 2021 में हापुड़ की लड़की से उनका रिश्ता तय हो गया था.

नवंबर में होगा निकाह, बनेंगे दूल्हा
अजीम मंसूरी की मानें तो उनकी शादी 7 नवंबर को होगी, लेकिन उनके चाचा नईम मंसूरी ने बताया कि शादी में कोई व्यवधान न हो. इसके लिए परिवार के लोग शादी की असली तारीख को छिपाने की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन यह नवंबर में ही होनी है. अजीम मंसूरी ने बताया कि मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी होने वाली पत्नी शिक्षित है और वह खाना भी बना सकती है. हापुड़ की बुशरा कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल कर रही हैं. अजीम ने कहा कि वें शादी के बाद भी अपनी पत्नी की पढ़ाई जारी रखने में उसकी पूरी मद्द करेंगे.

लाजवाब शेरवानी, 5 कुर्ते और जॉकेट तैयार
अजीम ने बताया कि मैं अपने ससुरालियों पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहता. इसके चलते वें परिवार के लोगों के साथ सादगी से शादी की रस्में पूरी करेंगे. मंसूरी ने बताया कि उनका बड़ा सपना सच होने वाला है. इसके लिए उन्होंने एक खास शेरवानी और कुर्ता पायजामें के 5 सेट बनवाए हैं. अजीम ने यह भी कहा कि उनकी ख्वाइश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश भैया और डिंपल भाभी भी उनकी शादी में शामिल हों.

इसे भी पढे़ं- दुल्हन का पता नहीं, अजीम कर रहे हैं घोड़ी चढ़ने की प्रैक्टिस, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.