नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को सेक्सटॉर्शन में फंसाकर मोटी रकम ऐंठने का प्रयास कर रहे थे. आरोपियों की पहचान मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब के रूप में हुई है. दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन दोनों को भरतपुर से ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फिलहाल इनके गिरोह के सरगना मोहम्मद साबिर की तलाश कर रही है.
वीडियो कॉल कर पैसे एंठने की कोशिशः बीते महीने के 26 जून को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के निजी सचिव आलोक मोहन ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से इस बारे में शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय मंत्री के मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आई थी. कॉल रिसीव करने पर एक लड़की ने अश्लील हरकत शुरू कर दी. तीन सेकंड बाद उसने फोन काट दिया. इसके बाद पटेल के व्हाट्सएप पर एक अश्लील वीडियो आया. इसके बाद आरोपियों ने पटेल को फोन करके कहा कि उनके खिलाफ लड़की ने अश्लील हरकत की शिकायत की है. अगर उन्हें इससे बचना है तो मोटी रकम दें नहीं तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लाखों की ठगी करनेवाले दो आरोपी गिरफ्तार
मास्टरमाइंड की पुलिस को तलाशः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को मामला सौंपा गया. पुलिस टीम ने जिन नंबरों से कॉल आए थे, उनकी डिटेल खंगाली तो पता चला कि वे राजस्थान के भरतपुर के हैं. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों मोहम्मद वकील व मोहम्मद साहिब को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद साबिर की तलाश कर रही है. पुलिस उन लड़कियों की भी तलाश कर रही है जिन्होंने बार-बार फोन करके पुलिस अधिकारी होने की बात कहते हुए रकम ऐंठने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: विकासपुरी में लुटेरे सहित झपटमारी का सामान खरीदने वाले चार लोग गिरफ्तार