ETV Bharat / bharat

ट्विटर ने बुजुर्ग की पिटाई मामले में यूपी पुलिस को भेजा अपना जवाब

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 2:47 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 2:58 PM IST

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर ने अपना जवाब पुलिस को दिया है. लेकिन यूपी पुलिस इस जवाब से संतुष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही ट्विटर को दोबारा नोटिस भेजा जाएगा.

ट्विटर
ट्विटर

हैदराबाद: गाजियाबाद के लोनी में कुछ दिन पहले बुजुर्ग से मारपीट मामले में ट्विटर ने अपना जवाब दिया है. गाजियाबाद पुलिस को दिए जवाब में ट्विटर ने कहा है कि वो यूपी पुलिस के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उपलब्ध रहेंगे. हालांकि पुलिस इस जवाब से संतुष्ट नही है और पुलिस ने कहा है कि वो ट्विटर को दोबारा से नोटिस भेजेगी.

क्या है पूरा मामला ?

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को एक नोटिस भेजकर उन्हें बुजुर्ग की पिटाई मामले से संबंधित मामले की जांच में शामिल होने को कहा था. बुजुर्ग की पिटाई मामले में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के अलावा कुछ अन्य न्यूज़ वेबसाइट, पत्रकारों और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सोशल मीडिया पर साझा वीडियो में बुजुर्ग ने पांच जून को गाजियाबाद के लोनी इलाके में उन्हें पीटने, उनकी दाढ़ी काटने और उन्हें जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था.

ट्विटर ने यूपी पुलिस को भेजा जवाब
ट्विटर ने यूपी पुलिस को भेजा जवाब

पुलिस ने दावा किया कि साम्प्रदायिक अशांति पैदा करने के लिए यह वीडियो साझा किया गया. पुलिस के मुताबिक यह घटना ताबीज से जुड़े एक विवाद का नतीजा थी जो बुजुर्ग व्यक्ति अब्दुल शमद सैफी ने कुछ लोगों को बेचा था. बुजुर्ग की पिटाई मामले में पुलिस ने उम्मेद पहलवान को भी गिरफ्तार किया था जिसे कोर्ट ने दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेजा है. उम्मेद के खिलाफ एक मुस्लिम व्यक्ति पर हुये हमले का वीडियो साझा कर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग की पिटाई मामले में उम्मेद पहलवान और गुलशन गिरफ्तार

हैदराबाद: गाजियाबाद के लोनी में कुछ दिन पहले बुजुर्ग से मारपीट मामले में ट्विटर ने अपना जवाब दिया है. गाजियाबाद पुलिस को दिए जवाब में ट्विटर ने कहा है कि वो यूपी पुलिस के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उपलब्ध रहेंगे. हालांकि पुलिस इस जवाब से संतुष्ट नही है और पुलिस ने कहा है कि वो ट्विटर को दोबारा से नोटिस भेजेगी.

क्या है पूरा मामला ?

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को एक नोटिस भेजकर उन्हें बुजुर्ग की पिटाई मामले से संबंधित मामले की जांच में शामिल होने को कहा था. बुजुर्ग की पिटाई मामले में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के अलावा कुछ अन्य न्यूज़ वेबसाइट, पत्रकारों और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सोशल मीडिया पर साझा वीडियो में बुजुर्ग ने पांच जून को गाजियाबाद के लोनी इलाके में उन्हें पीटने, उनकी दाढ़ी काटने और उन्हें जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था.

ट्विटर ने यूपी पुलिस को भेजा जवाब
ट्विटर ने यूपी पुलिस को भेजा जवाब

पुलिस ने दावा किया कि साम्प्रदायिक अशांति पैदा करने के लिए यह वीडियो साझा किया गया. पुलिस के मुताबिक यह घटना ताबीज से जुड़े एक विवाद का नतीजा थी जो बुजुर्ग व्यक्ति अब्दुल शमद सैफी ने कुछ लोगों को बेचा था. बुजुर्ग की पिटाई मामले में पुलिस ने उम्मेद पहलवान को भी गिरफ्तार किया था जिसे कोर्ट ने दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेजा है. उम्मेद के खिलाफ एक मुस्लिम व्यक्ति पर हुये हमले का वीडियो साझा कर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग की पिटाई मामले में उम्मेद पहलवान और गुलशन गिरफ्तार

Last Updated : Jun 21, 2021, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.