नई दिल्ली/गाजियाबाद: ट्विटर इंडिया (twitter India) के एमडी मनीष माहेश्वरी आज गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने (loni police station) में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंच सकते हैं. पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर सुबह 10:30 बजे लोनी बॉर्डर थाने बुलाया है.
पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर आज बयान दर्ज कराने के लिए ट्विटर के एमडी (Twitter India MD) नहीं आते हैं, तो आगे की कार्रवाई होगी. लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग की पिटाई के बाद सामने आए वीडियो से संबंधित गलत पोस्ट ना रोकने पर ट्विटर पर एफआईआर दर्ज की गई थी.
![नोटिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-md-image-dlc10020_24062021080118_2406f_1624501878_385.jpg)
टि्वटर चाहता,तो नहीं मचता बवाल
दरसअल, लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई के बाद वायरल हुए वीडियो को ट्विटर पर गलत तथ्यों के साथ कई लोगों ने पोस्ट किया था. इसके बाद पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि जो बातें वीडियो के लिए कहीं जा रही है, उनमें सच्चाई नहीं है. बल्कि बदला लेने के लिए बुजुर्ग की पिटाई (old man beating viral video) की गई है. लेकिन फिर भी लोग आपत्तिजनक तरीके से वीडियो को वायरल करते रहे और ट्विटर ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया.
![नोटिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-md-image-dlc10020_24062021080118_2406f_1624501878_271.jpg)
ट्विटर ने वीडियो से संबंधित पोस्ट को मैनिपुलेटेड न्यूज़ का नाम तक नहीं दिया. जिसके बाद ट्विटर समेत नौ लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई थी. बीते हफ्ते ट्विटर को नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा गया था. इसके बाद पुलिस ने दूसरा नोटिस भेजा, जिसमें ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी को थाने में व्यक्तिगत रूप से आकर जवाब देने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें:-यूपी पुलिस ने Twitter इंडिया के MD को भेजा नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब
ट्विटर चाहता है वर्चुअल हो बात
ट्विटर इंडिया के वकील ने पुलिस से संपर्क साधा था, जिसमें आग्रह किया गया था कि ट्विटर के एमडी वर्चुअल रुप से जवाब देने को तैयार हैं. मगर पुलिस की तरफ से इस पर हरी झंडी नहीं दिखाई गई. ऐसे में व्यक्तिगत रूप से ट्विटर के एमडी को 24 तारीख सुबह 10:30 बजे यानी आज थाने आना होगा. पुलिस ने यह बता दिया है कि अगर संबंधित वक्त तक व्यक्तिगत रूप से जवाब नहीं दिया गया, तो ट्विटर पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई: ट्विटर इंडिया के MD को पुलिस ने भेजा दूसरा नोटिस
क्या है मामला ?
यूपी के लोनी बॉर्डर के पास एक बुजुर्ग की पिटाई की गई थी साथ ही उसकी दाढ़ी काटी गई थी. पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि पीड़ित व्यक्ति अब्दुल समद बीते बुलंदशहर के रहने वाले हैं. बीते 5 जून को वे लोनी बॉर्डर के बेहटा पहुंचे थे. अब्दुल समद वहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ आरोपी प्रवेश गुज्जर के घर बंथला गए थे.
पुलिस का कहना है कि पीड़ित अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करते हैं, उनके द्वारा बनाए गए ताबीज का उल्टा असर होने पर आरोपी व उसके सहयोगियों ने यह कृत्य किया. इसके पीछे किसी तरह का सांप्रदायिक कारण नहीं है. पुलिस ने वीडियो वायरल होने से रोकने के कोई उपाय न करने पर ट्विटर व वीडियो वायरल करने के आरोप में कुल सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.