कठुआ : कुछ महीने पहले सरकार ने गैर-कानूनी रूप से जम्मू-कश्मीर में रह रहे 300 रोहिंग्या की धर पकड़ की गई थी, जिन्हें कठुआ जिले के हीरानगर स्थित होल्डिंग सेंटर में रखा गया था.
हीरा नगर सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में रूटीन मेडिकल चेकअप के दौरान डॉक्टरों को दो लोगों में कोरोना के लक्षण मिले.
ये भी पढ़ें : 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ी, जानें क्या है ताजा अपडेट
इसके बाद हीरानगर के बीएमओ की निगरानी में 80 रोहिंग्या का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें से 20 रोहिंग्या पॉजिटिव मिले हैं. इस बात की जानकारी बीएमओ साओमी एस अंचल ने दी.
बीएमओ ने कहा कि मंगलवार (25 मई) को सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि और रोहिंग्या पॉजिटिव मिल सकते हैं.