मुंबई : चोरी के मामले में दो टीवी कलाकारों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों कलाकार सुरभि सुरेंद्रलाल श्रीवास्तव (Surabhi Surendra Lal Srivastava) और मोसिना मुख्तार शेख (Mosina Mukhtar Sheikh) है. इन दोनों कलाकारों मे मशहूर टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया में काम कर चुकी हैं.
पुलिस ने बताया कि काम की कमी की वजह से दोनों एक्ट्रेस आर्थिक तंगी का सामना कर रही थीं. हाल ही में वे दोनों आरे कॉलोनी के रॉयल पाम इलाके में रहने आई थीं. यहां अपने दोस्त के मकान में पीजी में रह रहीं थी. आरे कॉलोनी में एक महिला के लॉकर से 3,28,000 रुपये की चोरी हुई थी, उनके पास पीजी में रहती हैं. उसके बाद से 18 मई को दोनों युवतियां आरे कॉलोनी से फरार थीं.
पूछताछ में कबूला अपराध
चोरी के मामले की जांच के दौरान आरे पुलिस के सामने महिला ने अपना शक दोनों एक्ट्रेस पर जताया. इसके बाद कॉलोनी में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज की जांच हुई जिसमें दोनों युवतियों को पैसों के साथ भागते देखा गया. पुलिस ने दोनों युवतियों से जब पूछताछ की, तब उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया.
पढ़ें : यूपी पुलिस ने Twitter इंडिया के MD को भेजा नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब
पुलिस ने जब्त किए 50 हजार रुपये
आरे थाने की वरिष्ठ पीआई नूतन पवार ने बताया कि क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसी मशहूर टीवी शो के अलावा उन्होंने वेबसीरिज में भी काम किया है. इन दोनों युवतियों से पुलिस ने 50,000 रुपये जब्त किये हैं. दोनों को अदालत में पेश किया गया जिसके बाद अदालत ने दोनों को 23 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.