ETV Bharat / bharat

तुषार मेहता तीन साल के लिए पुन: सॉलिसिटर जनरल नियुक्त

वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार मेहता (Senior advocate Tushar Mehta) को तीन साल के लिए फिर से भारत के सॉलिसिटर जनरल (एसजी) नियुक्त किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Tushar Mehta re appointed as Solicitor General for three years
तुषार मेहता तीन साल के लिए पुन: सॉलिसिटर जनरल नियुक्त
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 9:58 PM IST

नई दिल्ली : वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार मेहता (Senior advocate Tushar Mehta) को शुक्रवार को तीन साल की अवधि के लिए भारत के सॉलिसिटर जनरल (एसजी) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया. मेहता को 10 अक्टूबर, 2018 को सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था और तब से उन्हें दो बार विस्तार दिया जा चुका है.कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, मेहता के अलावा, छह अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) को भी उच्चतम न्यायालय के वास्ते तीन साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया गया है. इनमें विक्रमजीत बनर्जी, के. एम. नटराज, बलबीर सिंह, एस. वी. राजू, एन वेंकटरमन और ऐश्वर्या भाटी शामिल हैं.

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल माधवी जी. दीवान और संजय जैन का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया, लेकिन पुनर्नियुक्त होने वाले विधि अधिकारियों की सूची में उनके नाम शामिल नहीं थे. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल जयंत के. सूद का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हुआ और इनका नाम भी सूची में शामिल नहीं है. दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के लिए सत्यपाल जैन, गुजरात उच्च न्यायालय के लिए देवांग गिरीश व्यास और पटना उच्च न्यायालय के लिए कृष्ण नंदन सिंह को भी तीन साल के लिए पुनर्नियुक्ति प्रदान की गयी है.

बता दें कि तुषार मेहता ने 1987 में एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था और 2007 में 42 साल की उम्र में गुजरात हाई कोर्ट की ओर से उन्हें वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया था. उन्हें 2008 में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था. तुषार मेहता को 2014 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद मेहता को 2018 में भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें - UNHRC में तुषार मेहता बोले, जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग

(इनपुट-भाषा)

नई दिल्ली : वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार मेहता (Senior advocate Tushar Mehta) को शुक्रवार को तीन साल की अवधि के लिए भारत के सॉलिसिटर जनरल (एसजी) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया. मेहता को 10 अक्टूबर, 2018 को सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था और तब से उन्हें दो बार विस्तार दिया जा चुका है.कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, मेहता के अलावा, छह अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) को भी उच्चतम न्यायालय के वास्ते तीन साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया गया है. इनमें विक्रमजीत बनर्जी, के. एम. नटराज, बलबीर सिंह, एस. वी. राजू, एन वेंकटरमन और ऐश्वर्या भाटी शामिल हैं.

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल माधवी जी. दीवान और संजय जैन का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया, लेकिन पुनर्नियुक्त होने वाले विधि अधिकारियों की सूची में उनके नाम शामिल नहीं थे. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल जयंत के. सूद का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हुआ और इनका नाम भी सूची में शामिल नहीं है. दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के लिए सत्यपाल जैन, गुजरात उच्च न्यायालय के लिए देवांग गिरीश व्यास और पटना उच्च न्यायालय के लिए कृष्ण नंदन सिंह को भी तीन साल के लिए पुनर्नियुक्ति प्रदान की गयी है.

बता दें कि तुषार मेहता ने 1987 में एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था और 2007 में 42 साल की उम्र में गुजरात हाई कोर्ट की ओर से उन्हें वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया था. उन्हें 2008 में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था. तुषार मेहता को 2014 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद मेहता को 2018 में भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें - UNHRC में तुषार मेहता बोले, जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.