तिरुपति : तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने अगस्त माह का वीआईपी कोटा आज जारी कर दिया. 300 रुपये के विशेष प्रवेश दर्शन टिकटों का अगस्त कोटा ऑनलाइन जारी किया गया है. इसी तरह टीटीडी अगस्त के महीने के लिए प्रति दिन 5000 दर्शन टोकन जारी करेगा. कोरोना महामारी को देखते हुए टीटीडी अग्रिम बुकिंग टिकट लेने वाले भक्तों को दर्शन के लिए अनुमति देगा. अधिकारियों ने कहा कि कोटा जारी होने के बाद अधिक भक्त भगवान वेंकटेंश के दर्शन के लिए आ सकते हैं.
प्रशासन द्वारा अगस्त के लिए ₹300 के विशेष दर्शन टिकटों का मासिक कोटा जारी करने के कुछ ही मिनटों के भीतर टीटीडी सर्वर में खराबी आ गई, जिसके कारण टिकट बुकिंग करने वाले भक्त परेशान रहे. सोमवार को 17,073 श्रद्धालुओं ने तिरुमाला बालाजी के दर्शन किए, टीटीडी अधिकारियों ने कहा कि मंदिर को सोमवार को 1.70 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ.
बता दें कि दुनिया का सबसे अमीर मंदिर तिरुपति बालाजी है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 7 जुलाई को हैदराबाद के एक व्यापारी और भव्या ग्रुप के चेयरमैन वेनिगल्ला आनंद प्रसाद ने भी टीटीडी को 1 करोड़ रुपये का दान दिया था. इसी साल जून में हैदराबाद के ही एक रियल एस्टेट कारोबारी रामेश्वर राव ने 1 करोड़ रुपये कीमत की भोजन से संबंधित उत्पाद दान में दिए थे. इनके अलावा जून में ही एक-एक करोड़ रुपये के दो और चढ़ावा आने की भी जानकारी है.
19 जुलाई 2021 को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में एक करोड़ की लागत से तैयार सोने की तलवार 'सूर्य कटारी' भेंट की. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक अधिकारी ने बताया, 'हैदराबाद के व्यवसायी एमएस प्रसाद ने तिरुमाला में वेंकटेश्वर स्वामी को एक सूर्य कटारी (तलवार) भेंट की है.' उन्होंने रंगनायकुला मंडपम में मंदिर परिसर के अंदर एक अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी को अपना प्रसाद सौंपा. टीटीडी अधिकारियों के अनुसार, तलवार का वजन पांच किलो है जो दो किलो सोने और तीन किलो चांदी से तैयार की गई है.
पढ़ेंः पूर्व विधायक ने भगवान बालाजी के मंदिर में ₹1 करोड़ का दान दिया