ETV Bharat / bharat

Manmohan Singh Bday : पीएम समेत दिग्गजों ने दी मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई, बोले- सच्चे स्टेट्समेन हैं पूर्व पीएम - मनमोहन सिंह का 91वां जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 91वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी. सिंह का जन्म 1932 में उस क्षेत्र में जन्मे जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है, सिंह ने 2004-14 तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया. सिंह 1991-1996 तक तत्कालीन प्रधान मंत्री पी वी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री भी थे. पढ़ें पूरी खबर...

Manmohan Singh Birthday
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फाइल फोटो.
author img

By PTI

Published : Sep 26, 2023, 10:21 AM IST

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्मदिन मना रही है. इस मौके पर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह एक 'सच्चे स्टेट्समेन प्रधानमंत्री' थे. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के काम उनके शब्दों से ज्यादा मुखर हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को 91 साल के हो गए. उन्होंने 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का नेतृत्व किया.

  • Birthday wishes to former PM Dr. Manmohan Singh Ji. I pray for his long life and good health.

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मौके पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी. पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं. बता दें कि मनमोहन सिंह, 1991-96 के दौरान पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में भारत के वित्त मंत्री भी थे. जो व्यापक सुधारों के कारण चिह्नित देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक युगांतकारी युग था.

  • On his birthday, I extend my best wishes to Former Prime Minister, Dr Manmohan Singh ji.

    He is a rare example of simplicity, dignity and grace in politics. A true statesman Prime Minister, whose actions spoke more than his words, we are forever grateful for his tremendous…

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह राजनीति में सादगी, गरिमा और शालीनता का एक दुर्लभ उदाहरण हैं. हम राष्ट्र के लिए उनके जबरदस्त योगदान के लिए हमेशा आभारी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबे जीवन की कामना करता हूं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्र निर्माण में मनमोहन सिंह के योगदान की सराहना की.

गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की ईमानदारी, राष्ट्र निर्माण और जनता के आर्थिक उत्थान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमेशा मेरे लिए प्रेरणा रहेगी. उन्होंने कहा कि इस मौके पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मनमोहन सिंह को शुभकामनाएं दीं.

  • Former Prime Minister, Dr Manmohan Singh ji’s integrity, unwavering commitment to nation-building and economic upliftment of the masses will always be an inspiration to me.

    Wishing him good health and happiness on his birthday.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रियंका ने एक्स पर लिखा कि एक नेता के रूप में उन्होंने हमें राजनीति में धैर्य और विनम्रता का मूल्य दिखाया. एक प्रधान मंत्री के रूप में, उनकी ईमानदारी, साहस, दूरदर्शिता और बुद्धिमत्ता ने देश को आत्म-विश्वास और गौरव के साथ 21वीं सदी में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया.

  • Wishing Manmohan Singh Ji a very very Happy Birthday.

    As a leader, he showed us the value of patience and humility in politics.
    As a Prime Minister, his honesty, courage, vision and wisdom paved the way for our country to forge ahead into the 21st century with self assurance…

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज डॉ. मनमोहन सिंह 91 वर्ष के हो गए. वह हमेशा विद्वता और विद्वता के उत्कृष्ट प्रतीक रहे हैं. लेकिन इससे भी कहीं अधिक वह हमेशा शालीनता, संयम, विनम्रता और गरिमा के प्रतीक रहे हैं. रमेश ने कहा कि हमारे सार्वजनिक जीवन में ये अत्यंत दुर्लभ गुण हैं, और अब तो और भी अधिक. मैंने राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को उन्हें गुरु के रूप में संदर्भित करते सुना है. उन्हें आत्म-विज्ञापन की आवश्यकता नहीं है.

  • Today Dr. Manmohan Singh turns 91. He has always been an outstanding symbol of erudition and learning. But much more than that he has always epitomised grace, sobriety, humility and dignity in whichever position he has held. These are extremely rare qualities in our public life,… pic.twitter.com/pvdjYYkOqK

    — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से, मुझे अभी भी सितंबर-अक्टूबर 1986 का समय याद है जब उपाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अरविंद विरमानी, राकेश मोहन और मुझे योजना आयोग में शामिल किया था, जो एक जबरदस्त अनुभव था. एक्स पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मनमोहन सिंह को भारत के आर्थिक सुधारों का वास्तुकार बताया.

  • Our Best Wishes to the architect of India's economic reforms, former PM Dr. Manmohan Singh ji , on his birthday. His brilliant vision and Statesmanship took India to new heights
    May God Almighty Bless him longevity with Good Health & Happiness. #ManmohanSingh@INCIndiapic.twitter.com/GM9hJu5ta0

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि भारत के आर्थिक सुधारों के वास्तुकार, पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन पर हमारी शुभकामनाएं. उनकी शानदार दृष्टि ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधान मंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और देश के विकास में उनके योगदान की सराहना की.

  • Heartiest birthday greetings to former Prime Minister of India, Dr. Manmohan Singh ji. May he be blessed with a long and healthy life. pic.twitter.com/11T50P8krj

    — M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्मदिन मना रही है. इस मौके पर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह एक 'सच्चे स्टेट्समेन प्रधानमंत्री' थे. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के काम उनके शब्दों से ज्यादा मुखर हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को 91 साल के हो गए. उन्होंने 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का नेतृत्व किया.

  • Birthday wishes to former PM Dr. Manmohan Singh Ji. I pray for his long life and good health.

    — Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मौके पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी. पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं. बता दें कि मनमोहन सिंह, 1991-96 के दौरान पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में भारत के वित्त मंत्री भी थे. जो व्यापक सुधारों के कारण चिह्नित देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक युगांतकारी युग था.

  • On his birthday, I extend my best wishes to Former Prime Minister, Dr Manmohan Singh ji.

    He is a rare example of simplicity, dignity and grace in politics. A true statesman Prime Minister, whose actions spoke more than his words, we are forever grateful for his tremendous…

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह राजनीति में सादगी, गरिमा और शालीनता का एक दुर्लभ उदाहरण हैं. हम राष्ट्र के लिए उनके जबरदस्त योगदान के लिए हमेशा आभारी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबे जीवन की कामना करता हूं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्र निर्माण में मनमोहन सिंह के योगदान की सराहना की.

गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की ईमानदारी, राष्ट्र निर्माण और जनता के आर्थिक उत्थान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमेशा मेरे लिए प्रेरणा रहेगी. उन्होंने कहा कि इस मौके पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मनमोहन सिंह को शुभकामनाएं दीं.

  • Former Prime Minister, Dr Manmohan Singh ji’s integrity, unwavering commitment to nation-building and economic upliftment of the masses will always be an inspiration to me.

    Wishing him good health and happiness on his birthday.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रियंका ने एक्स पर लिखा कि एक नेता के रूप में उन्होंने हमें राजनीति में धैर्य और विनम्रता का मूल्य दिखाया. एक प्रधान मंत्री के रूप में, उनकी ईमानदारी, साहस, दूरदर्शिता और बुद्धिमत्ता ने देश को आत्म-विश्वास और गौरव के साथ 21वीं सदी में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया.

  • Wishing Manmohan Singh Ji a very very Happy Birthday.

    As a leader, he showed us the value of patience and humility in politics.
    As a Prime Minister, his honesty, courage, vision and wisdom paved the way for our country to forge ahead into the 21st century with self assurance…

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज डॉ. मनमोहन सिंह 91 वर्ष के हो गए. वह हमेशा विद्वता और विद्वता के उत्कृष्ट प्रतीक रहे हैं. लेकिन इससे भी कहीं अधिक वह हमेशा शालीनता, संयम, विनम्रता और गरिमा के प्रतीक रहे हैं. रमेश ने कहा कि हमारे सार्वजनिक जीवन में ये अत्यंत दुर्लभ गुण हैं, और अब तो और भी अधिक. मैंने राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को उन्हें गुरु के रूप में संदर्भित करते सुना है. उन्हें आत्म-विज्ञापन की आवश्यकता नहीं है.

  • Today Dr. Manmohan Singh turns 91. He has always been an outstanding symbol of erudition and learning. But much more than that he has always epitomised grace, sobriety, humility and dignity in whichever position he has held. These are extremely rare qualities in our public life,… pic.twitter.com/pvdjYYkOqK

    — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से, मुझे अभी भी सितंबर-अक्टूबर 1986 का समय याद है जब उपाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अरविंद विरमानी, राकेश मोहन और मुझे योजना आयोग में शामिल किया था, जो एक जबरदस्त अनुभव था. एक्स पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मनमोहन सिंह को भारत के आर्थिक सुधारों का वास्तुकार बताया.

  • Our Best Wishes to the architect of India's economic reforms, former PM Dr. Manmohan Singh ji , on his birthday. His brilliant vision and Statesmanship took India to new heights
    May God Almighty Bless him longevity with Good Health & Happiness. #ManmohanSingh@INCIndiapic.twitter.com/GM9hJu5ta0

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि भारत के आर्थिक सुधारों के वास्तुकार, पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन पर हमारी शुभकामनाएं. उनकी शानदार दृष्टि ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधान मंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और देश के विकास में उनके योगदान की सराहना की.

  • Heartiest birthday greetings to former Prime Minister of India, Dr. Manmohan Singh ji. May he be blessed with a long and healthy life. pic.twitter.com/11T50P8krj

    — M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.