हैदराबाद : त्रिपुरा के उप-मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के 'खेला होबे' पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भारत जैसे विशाल देश में चुनाव कोई खेला नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में चुनाव को 'खेला होबे' संबोधित करना निंदनीय है. उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव स्वयं में एक डेकोरम हैं, जिसे कायम रखने की जरूरत है. मंत्री ने कर आयुक्त कार्यालय के रक्तदान शिविर में संवाददाताओं से यह बातें कही.
उप-मुख्यमंत्री ने कहा, 'चुनाव एक महत्वपूर्ण अभ्यास है, जिसके जरिए करोड़ों लोग अपना नेता चुनते हैं. मैं उनसे न्यूनतम शालीनता सुनिश्चित करने का अनुरोध करूंगा. आपको उस नीचे तक नहीं गिराना चाहिए.
मंत्री ने इससे पहले गोरखाबस्ती में नव स्थापित पेंशनभोगी हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा था, 'सरकारी विभाग में लंबे समय तक सेवा देने के बाद, कर्मचारी सेवानिवृत्ति पर चले जाते हैं, लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद वे एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में जाते रहते हैं और विशेष रूप से सचिवालय में सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण उन्हें कई बाधाओं का सामना भी करना पड़ता है.
पेंशनरों की सुविधा के लिए हमने यह हेल्प डेस्क शुरू किया है, जहां पेंशनभोगियों को उनकी समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान मिलेगा. उन्होंने लोगों को रक्तदान करने के लिए किया प्रेरित करते हुए कहा, रक्तदान जैसे नेक काम के लिए और लोगों को आगे आने की जरूरत है.
रक्त हमारे शरीर का एक ऐसा घटक है, जिसे न तो बनाया जा सकता है और न ही खरीदा जा सकता है. यह मानवता की श्रृंखला को गतिमान रखता है. मैंने देखा है कि यहां आयोजित रक्तदान शिविर में बहुत से युवाओं ने भाग लिया है, यह हमारे समाज के लिए एक अच्छा संकेत देने जैसा है.
ये भी पढे़ं : लाल किले से पीएम मोदी की हुंकार, 21वीं सदी में भारत को नहीं रोक सकती कोई बाधा, पढ़ें मुख्य बातें