ETV Bharat / bharat

खूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों का कत्ल, हत्या कर रात भर शव के पास बैठा रहा रिश्तेदार - खूंटी में हत्या की घटनाएं

खूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. triple murder khunti के वाकये से इलाके में दहशत का माहौल है. हत्यारोपी रिश्तेदार ही है. रात में सभी लोगों के साथ सोया था. इस दौरान किसी वक्त तीनों लोगों पर कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दी और जब तक लोग पहुंचे वह शव के पास ही बैठा रहा. खूंटी में ट्रिपल मर्डर की इस घटना से सनसनी फैल गई है.

triple murder khunti
खूंटी में ट्रिपल मर्डर
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 2:38 PM IST

खूंटीः 14 अगस्त की रात बेलाहाथी में रेप के बार मर्डर मामले का खुलासा भी नहीं हुआ था कि अब जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से खूंटी में सनसनी फैल गई है. triple murder khunti के वाकये में हत्या का आरोप रिश्तेदार पर ही है, जो तीन दिन से साथ में ही था. आरोप है कि घटना की रात उसने परिवार के तीनों लोगों को कुदाल से काट डाला और कुदाल हाथ में लेकर शव के पास ही बैठा रहा. हत्या का खुलासा तब हुआ जब एक मृतक का बड़ा बेटा सोमा मुंडा घर पहुंचा. यहां देखा तो खून से लथपथ उसके पिता बीतना मुंडा, छोटा भाई सूडा मुंडा और एक रिश्तेदार विकास महतो जमीन पर पड़े थे. इधर खूंटी में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें-रांची में विक्षिप्त भाई ने पत्थर से कूचकर बहन को मार डाला, हत्या कर शव के पास ही बैठा रहा आरोपी


घटना खूंटी थाना क्षेत्र के भंडरा स्थित चांडीडीह गांव की है. परिजनों ने बताया कि आरोपी हेमंत पूर्ति मुरहू के गजगांव का रहने वाला है और उनका रिश्तेदार है. हमलावर शुक्रवार को ही उनके घर आया था और तब से यहीं थी. मृतकों के परिजनों का कहना है कि वह अक्सर नशे में रहता था और परिवार वालों से कहता था कि कोई उसे मार देगा, जिसके कारण उसे घर में ही रहने के लिए कहा गया था.

देखें पूरी खबर

शव के पास रात भर बैठा रहाः रविवार रात जब खेत से काम कर परिवार के बाकी लोग लौटे तो सभी ने साथ में ही दोपहर के बचे भोजन को आलू की सब्जी के साथ खाया और सोने चले गए. बीतना मुंडा, उसका बेटा सूडा मुंडा, हेमंत पूर्ति और एक अन्य रिश्तेदार इसी घर पर सोए. जबकि बीतना का बेटा सोमा और एक अन्य रिश्तेदार घर से कुछ दूर बने एक दूसरे घर पर सोने चले गए. सुबह खेत पर जाने से पहले सोमा जब यहां पहुंचा तो आरोपी हेमंत खून से लथपथ व्यक्तियों के पास कुदाल लेकर बैठा था.

हेमंत को इस हाल में देखकर सोमा डर गया और गांव के लोगों को बुला लिया. इसके बाद किसी तरह लोगों ने हेमंत को काबू कर बांध दिया. इसके बाद लोगों ने पूछा तो हेमंत ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे के आसपास वह घर का दरवाजा तोड़कर बाहर निकला और घर के बाहर रखी कुदाल से सोए हुए 65 वर्षीय बीतना मुंडा, 25 वर्षीय बेटा सूडा मुंडा (दोनों बाप बेटे) और विकास महतो पर प्रहार कर दिया. नशे में रिश्तेदारों की हत्या के बाद वहीं बैठा रहा. मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास महतो कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा स्थित चियुरछपड़ गांव का रहने वाला था.


इधर, खूंटी थाने के प्रभारी थानेदार कामेश्वर कुमार ने बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना में प्रयुक्त कुदाल को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बेलाहाथी की घटना का नहीं हो सका है खुलासाः गौरतलब है कि 14 अगस्त की रात बेलाहाथी में भी एक महिला की हत्या कर दी गई थी जिसका खुलासा खूंटी पुलिस अभी तक नही कर पाई है. इसके बाद ट्रिपल मर्डर से खूंटी पुलिस की पुलिस की मुश्किल बढ़ गई है.

खूंटीः 14 अगस्त की रात बेलाहाथी में रेप के बार मर्डर मामले का खुलासा भी नहीं हुआ था कि अब जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से खूंटी में सनसनी फैल गई है. triple murder khunti के वाकये में हत्या का आरोप रिश्तेदार पर ही है, जो तीन दिन से साथ में ही था. आरोप है कि घटना की रात उसने परिवार के तीनों लोगों को कुदाल से काट डाला और कुदाल हाथ में लेकर शव के पास ही बैठा रहा. हत्या का खुलासा तब हुआ जब एक मृतक का बड़ा बेटा सोमा मुंडा घर पहुंचा. यहां देखा तो खून से लथपथ उसके पिता बीतना मुंडा, छोटा भाई सूडा मुंडा और एक रिश्तेदार विकास महतो जमीन पर पड़े थे. इधर खूंटी में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें-रांची में विक्षिप्त भाई ने पत्थर से कूचकर बहन को मार डाला, हत्या कर शव के पास ही बैठा रहा आरोपी


घटना खूंटी थाना क्षेत्र के भंडरा स्थित चांडीडीह गांव की है. परिजनों ने बताया कि आरोपी हेमंत पूर्ति मुरहू के गजगांव का रहने वाला है और उनका रिश्तेदार है. हमलावर शुक्रवार को ही उनके घर आया था और तब से यहीं थी. मृतकों के परिजनों का कहना है कि वह अक्सर नशे में रहता था और परिवार वालों से कहता था कि कोई उसे मार देगा, जिसके कारण उसे घर में ही रहने के लिए कहा गया था.

देखें पूरी खबर

शव के पास रात भर बैठा रहाः रविवार रात जब खेत से काम कर परिवार के बाकी लोग लौटे तो सभी ने साथ में ही दोपहर के बचे भोजन को आलू की सब्जी के साथ खाया और सोने चले गए. बीतना मुंडा, उसका बेटा सूडा मुंडा, हेमंत पूर्ति और एक अन्य रिश्तेदार इसी घर पर सोए. जबकि बीतना का बेटा सोमा और एक अन्य रिश्तेदार घर से कुछ दूर बने एक दूसरे घर पर सोने चले गए. सुबह खेत पर जाने से पहले सोमा जब यहां पहुंचा तो आरोपी हेमंत खून से लथपथ व्यक्तियों के पास कुदाल लेकर बैठा था.

हेमंत को इस हाल में देखकर सोमा डर गया और गांव के लोगों को बुला लिया. इसके बाद किसी तरह लोगों ने हेमंत को काबू कर बांध दिया. इसके बाद लोगों ने पूछा तो हेमंत ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे के आसपास वह घर का दरवाजा तोड़कर बाहर निकला और घर के बाहर रखी कुदाल से सोए हुए 65 वर्षीय बीतना मुंडा, 25 वर्षीय बेटा सूडा मुंडा (दोनों बाप बेटे) और विकास महतो पर प्रहार कर दिया. नशे में रिश्तेदारों की हत्या के बाद वहीं बैठा रहा. मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास महतो कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा स्थित चियुरछपड़ गांव का रहने वाला था.


इधर, खूंटी थाने के प्रभारी थानेदार कामेश्वर कुमार ने बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना में प्रयुक्त कुदाल को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बेलाहाथी की घटना का नहीं हो सका है खुलासाः गौरतलब है कि 14 अगस्त की रात बेलाहाथी में भी एक महिला की हत्या कर दी गई थी जिसका खुलासा खूंटी पुलिस अभी तक नही कर पाई है. इसके बाद ट्रिपल मर्डर से खूंटी पुलिस की पुलिस की मुश्किल बढ़ गई है.

Last Updated : Aug 22, 2022, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.