ETV Bharat / bharat

मशहूर हस्तियों और प्रशंसकों ने दी 'बप्पी दा' को श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 11:06 AM IST

मशहूर गायक एवं कंपोजर बप्पी लाहिरी अब हमारे बीच (Singer-composer Bappi Lahiri dies in Mumbai hospital) नहीं रहे. इस मौके पर बॉलीवुड सहित अन्य दिग्गज व्यक्तियों ने ट्वीट कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी.

tribute to bappi lahiri
बप्पी लाहिरी

मुंबई: मशहूर गायक एवं कंपोजर बप्पी लाहिरी अब हमारे बीच (Singer-composer Bappi Lahiri dies in Mumbai hospital) नहीं रहे. उन्होंने बुधवार को मुंबई स्थित जुहू क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. इस मौके पर बॉलीवुड सहित अन्य दिग्गज व्यक्तियों ने ट्वीट कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी.

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया- श्री बप्पी लाहिड़ी एक बेजोड़ गायक-संगीतकार थे. उनके गीतों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली. उनकी विविध रेंज में युवा के साथ ही भावपूर्ण धुनें भी शामिल थीं. उनके यादगार गीत लंबे समय तक श्रोताओं को खुश करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

  • Shri Bappi Lahiri was a matchless singer-composer. His songs found popularity not only in India but abroad. His diverse range included youthful as well as soulful melodies. His memorable songs will continue to delight listeners for long time. Condolences to his family and fans.

    — President of India (@rashtrapatibhvn) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर ट्वीट करते हुए लिखा- श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. कई पीढ़ियों के लोग उनके कार्यों से संबंध रख सकते हैं. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

  • Shri Bappi Lahiri Ji’s music was all encompassing, beautifully expressing diverse emotions. People across generations could relate to his works. His lively nature will be missed by everyone. Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/fLjjrTZ8Jq

    — Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-नहीं रहे बप्पी दा, मुंबई में ली अंतिम सांस

इस मौके पर मशहूर फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट किया- एक और महान व्यक्ति हमें छोड़कर चले गए. उनके साथ पी एंड जी के लिए एक विज्ञापन शूट के समय और फिर व्हाइट फेदर फिल्म्स के साथ काम करने के दौरान काम करने का सौभाग्य मिला. अविश्वसनीय स्वर और प्रतिभा वाले व्यक्ति.

वहीं मशहूर फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा- बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे लेकिन, उनके संगीत में एक धार थी. उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लिए एक और समकालीन शैली पेश की.शांति दादा, आप याद आएंगे

  • Bappi Da was so endearing in person. But, his music had an edge. He introduced a more contemporary style to Hindi film music with Chalte Chalte, Suraksha & Disco Dancer.
    🕉 Shanti Dada🙏 You will be missed

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही संवेदना व्यक्त करते हुए फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया- महान संगीतकार-गायक बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना. ऊँ शांति

वहीं केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा- लोकप्रिय संगीतकार और महान गायक बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उन्हें उनके मंत्रमुग्ध कर देने वाले गीतों के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

  • Deeply saddened to learn about demise of popular music composer & legendary singer #BappiLahiri Ji. He will be fondly remembered for his mesmerizing songs. My condolences to his family and admirers. ॐ शांति। pic.twitter.com/MlOiT3CjhL

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही असम सरकार की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने ट्वीट किया- महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन से दुखी हूं. उनके अनगिनत हिट और मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत रचनाएं हमेशा याद रखी जाएगी. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

  • Saddened by the demise of veteran singer and composer Bappi Lahiri ji.
    The legend of countless hits and mesmerizing musical compositions will always be remembered.
    May his soul rest in peace. My deepest condolences to his bereaved family and fans.
    Om Shanti!! #BappiLahiri pic.twitter.com/kBc6aezVDG

    — Ajanta Neog (@AjantaNeog) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई: मशहूर गायक एवं कंपोजर बप्पी लाहिरी अब हमारे बीच (Singer-composer Bappi Lahiri dies in Mumbai hospital) नहीं रहे. उन्होंने बुधवार को मुंबई स्थित जुहू क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. इस मौके पर बॉलीवुड सहित अन्य दिग्गज व्यक्तियों ने ट्वीट कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी.

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया- श्री बप्पी लाहिड़ी एक बेजोड़ गायक-संगीतकार थे. उनके गीतों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली. उनकी विविध रेंज में युवा के साथ ही भावपूर्ण धुनें भी शामिल थीं. उनके यादगार गीत लंबे समय तक श्रोताओं को खुश करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

  • Shri Bappi Lahiri was a matchless singer-composer. His songs found popularity not only in India but abroad. His diverse range included youthful as well as soulful melodies. His memorable songs will continue to delight listeners for long time. Condolences to his family and fans.

    — President of India (@rashtrapatibhvn) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर ट्वीट करते हुए लिखा- श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. कई पीढ़ियों के लोग उनके कार्यों से संबंध रख सकते हैं. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

  • Shri Bappi Lahiri Ji’s music was all encompassing, beautifully expressing diverse emotions. People across generations could relate to his works. His lively nature will be missed by everyone. Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/fLjjrTZ8Jq

    — Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-नहीं रहे बप्पी दा, मुंबई में ली अंतिम सांस

इस मौके पर मशहूर फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट किया- एक और महान व्यक्ति हमें छोड़कर चले गए. उनके साथ पी एंड जी के लिए एक विज्ञापन शूट के समय और फिर व्हाइट फेदर फिल्म्स के साथ काम करने के दौरान काम करने का सौभाग्य मिला. अविश्वसनीय स्वर और प्रतिभा वाले व्यक्ति.

वहीं मशहूर फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा- बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे लेकिन, उनके संगीत में एक धार थी. उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लिए एक और समकालीन शैली पेश की.शांति दादा, आप याद आएंगे

  • Bappi Da was so endearing in person. But, his music had an edge. He introduced a more contemporary style to Hindi film music with Chalte Chalte, Suraksha & Disco Dancer.
    🕉 Shanti Dada🙏 You will be missed

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही संवेदना व्यक्त करते हुए फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया- महान संगीतकार-गायक बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना. ऊँ शांति

वहीं केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा- लोकप्रिय संगीतकार और महान गायक बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उन्हें उनके मंत्रमुग्ध कर देने वाले गीतों के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

  • Deeply saddened to learn about demise of popular music composer & legendary singer #BappiLahiri Ji. He will be fondly remembered for his mesmerizing songs. My condolences to his family and admirers. ॐ शांति। pic.twitter.com/MlOiT3CjhL

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही असम सरकार की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने ट्वीट किया- महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन से दुखी हूं. उनके अनगिनत हिट और मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत रचनाएं हमेशा याद रखी जाएगी. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

  • Saddened by the demise of veteran singer and composer Bappi Lahiri ji.
    The legend of countless hits and mesmerizing musical compositions will always be remembered.
    May his soul rest in peace. My deepest condolences to his bereaved family and fans.
    Om Shanti!! #BappiLahiri pic.twitter.com/kBc6aezVDG

    — Ajanta Neog (@AjantaNeog) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Feb 16, 2022, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.