बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली बेटी ने अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है. बेटी का आरोप है कि ट्रांसजेंडर होने पर पिता उसे ताना मारा करते थे. इससे परेशान होकर बेटी ने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर कानूनी करवाई की. जिसके बाद जमानत पर छोड़ दिया.
जानें पूरा मामला
ट्रांसजेंडर बेटी को ट्रांसजेंडर होने को लेकर पिता से बार-बार कड़वी बातें सुननी पड़ती थी. यहां तक कि पिता उसे हमेशा नीचा दिखाते रहते थे. यही कारण है कि ट्रांसजेंडर बेटी पिता का घर छोड़कर अलग रहने लगी थी. इसके बावजूद उसके पिता उसे बार-बार उसके ट्रांसजेंडर होने की बात कहकर ताना देते थे.
पढ़ें : खास बातचीत : जानिए जेंडर चेंज करवाने की 'ख्वाहिश' की पूरी कहानी
पिता के इस रवैये से तंग आकर ट्रांसजेंडर बेटी ने सरकंडा थाने में पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सरकंडा पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले तो पिता को बुलाकर समझाइश की. उन्होंने बताया कि इस तरह के समुदायों को परेशान करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. पिता फिर भी बेटी को गलत बातें कहकर बेइज्जत करता रहा. तब जाकर सरकंडा पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
सरकंडा पुलिस की सराहना
सरकंडा पुलिस ने पिता को आगाह किया कि अगली बार यदि पिता ने किसी तरह से ट्रांसजेंडर बेटी को तंग किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के इस पहल से ट्रांसजेंडर युवती ने पुलिस के करवाई की सराहना की.