मथुराः श्रीकृष्ण की नगरी में दिल और दिमाग को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां यमुना नदी में लोहे के तसले में एक नवजात बहता मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला. साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
क्या है मामला
मामला वृंदावन के चामुंडा घाट का है. गुरुवार को यमुना नदी में एक लोहे के तसले में नवजात बहता दिखा. नवजात सफेद रंग के अंगोछा में लिपटा हुआ था. आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब नवजात को बहता देखा तो पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तसले सहित बच्चे को यमुना नदी से बाहर निकलवाया. सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम भी जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम नवजात की जांच पड़ताल में जुट गई.
ट्रांसजेंडर है नवजात
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर किशोर माथुर ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है. 3 किलो 300 ग्राम बच्चे का वजन है. वह ट्रांसजेंडर है. बाकी बच्चे में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ट्रांसजेंडर होने के कारण उसे यमुना में छोड़ दिया गया.
पढ़ें- दिल्ली में एंबुलेंस चालकों की नाजायज वसूली पर रोक, अधिकतम किराया फिक्स