ETV Bharat / bharat

सत्येंद्र जैन की सेल में दो कैदी भेजने वाले जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला, पहले कारण बताओ नोटिस हुआ था जारी

तिहाड़ में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल में दो कैदी मुहैया करानेवाले जेल सुपरिटेंडेंट राजेश चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है. जेल सूत्रों के मुताबिक राजेश चौधरी के साथ-साथ चार अन्य सुपरिटेंडेंट का भी तबादला हुआ है. राजेश चौधरी की जगह अब विनोद कुमार यादव को जेल नंबर 7 का सुपरिटेंडेंट बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 2:03 PM IST

Updated : May 17, 2023, 2:10 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल में दो कैदियों को भेजने के मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट का ट्रांसफर कर दिया गया है. तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल नंबर 7 के जेल सुपरिंटेंडेंट राजेश चौधरी का ट्रांसफर किया गया है. कुछ दिन पहले ही उनसे इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा गया था.

तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना किसी सीनियर ऑफिशियल के आदेश के जेल सुपरिटेंडेंट राजेश चौधरी ने सत्येंद्र जैन के आवेदन पर दो कैदियों को उनके सेल में भेज दिया था. इस मामले में राजेश चौधरी के साथ-साथ चार अन्य जेल सुपरिटेंडेंट का भी ट्रांसफर किया गया है. राजेश चौधरी को अब जेल नंबर 7 के जेलर की बजाय तिहाड़ मुख्यालय में ड्यूटी करनी होगी. उनकी जगह पर विनोद कुमार यादव को जेल नंबर 7 का सुपरिंटेंड बनाया गया है.

बता दें, इस मामले के सामने आने के बाद पहले राजेश चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और यह सवाल पूछा गया था कि आखिर उन्होंने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के सेल में किसके आदेश से दो कैदियों को शिफ्ट किया था. मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सत्येंद्र जैन जो जेल नंबर 7 में बंद है, उन्होंने जेल सुपरिंटेंडेंट राजेश चौधरी से यह निवेदन किया था कि वह अकेले सेल में बंद रहते हुए मानसिक तनाव महसूस करते हैं. पिछले दिनों उन्हें मनोवैज्ञानिक ने भी यह सलाह दी थी कि वे अकेले ना रहे. इसके बाद उन्होंने दो कैदियों को अपने सेल में भेजने का आग्रह किया था.

उनके निवेदन पर बिना किसी सीनियर अधिकारियों के मशविरा के राजेश चौधरी ने दो कैदी को सत्येंद्र जैन के सेल में शिफ्ट कर दिया था. यह दोनों कैदी जेल के वार्ड नंबर 5 में बंद थे. तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों कैदियों के नाम भी सत्येंद्र जैन ने जेलर को सुझाये थे और जेल प्रशासन के सामने जब यह बात आई तो उन्होंने इससे बड़ा खतरा मानते हुए सुपरिटेंडेंट पर बड़ी कार्रवाई की है. हालांकि मामले के सामने आने के बाद ही उन दोनों कैदियों को सत्येंद्र जैन के सेल से हटाकर उन्हें अपने सेल में भेज दिया गया था.

ये भी पढे़ंः Karnataka CM race: राहुल से मिलकर निकले शिवकुमार, सीएम को लेकर संशय बरकरार

वहीं, जेल के बाहर इस मामले को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया था. साथ ही चुटकी लेते हुए बीजेपी ने यह भी कहा था कि अगर सत्येंद्र जैन अपने आप को इतना ही अकेला महसूस करते हैं तो उनकी सेल में मनीष सिसोदिया और सुकेश चंद्रशेखर को बुला लेना चाहिए ताकि वह तीनों मिलकर अपनी यादें ताजा कर सकें.

ये भी पढ़ेंः 'शराब घोटाले के 17 करोड़ रुपये मंत्री आतिशी के रिश्तेदार को दिए गए', BJP नेता कपिल मिश्रा का आरोप

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल में दो कैदियों को भेजने के मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट का ट्रांसफर कर दिया गया है. तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल नंबर 7 के जेल सुपरिंटेंडेंट राजेश चौधरी का ट्रांसफर किया गया है. कुछ दिन पहले ही उनसे इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा गया था.

तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना किसी सीनियर ऑफिशियल के आदेश के जेल सुपरिटेंडेंट राजेश चौधरी ने सत्येंद्र जैन के आवेदन पर दो कैदियों को उनके सेल में भेज दिया था. इस मामले में राजेश चौधरी के साथ-साथ चार अन्य जेल सुपरिटेंडेंट का भी ट्रांसफर किया गया है. राजेश चौधरी को अब जेल नंबर 7 के जेलर की बजाय तिहाड़ मुख्यालय में ड्यूटी करनी होगी. उनकी जगह पर विनोद कुमार यादव को जेल नंबर 7 का सुपरिंटेंड बनाया गया है.

बता दें, इस मामले के सामने आने के बाद पहले राजेश चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और यह सवाल पूछा गया था कि आखिर उन्होंने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के सेल में किसके आदेश से दो कैदियों को शिफ्ट किया था. मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सत्येंद्र जैन जो जेल नंबर 7 में बंद है, उन्होंने जेल सुपरिंटेंडेंट राजेश चौधरी से यह निवेदन किया था कि वह अकेले सेल में बंद रहते हुए मानसिक तनाव महसूस करते हैं. पिछले दिनों उन्हें मनोवैज्ञानिक ने भी यह सलाह दी थी कि वे अकेले ना रहे. इसके बाद उन्होंने दो कैदियों को अपने सेल में भेजने का आग्रह किया था.

उनके निवेदन पर बिना किसी सीनियर अधिकारियों के मशविरा के राजेश चौधरी ने दो कैदी को सत्येंद्र जैन के सेल में शिफ्ट कर दिया था. यह दोनों कैदी जेल के वार्ड नंबर 5 में बंद थे. तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों कैदियों के नाम भी सत्येंद्र जैन ने जेलर को सुझाये थे और जेल प्रशासन के सामने जब यह बात आई तो उन्होंने इससे बड़ा खतरा मानते हुए सुपरिटेंडेंट पर बड़ी कार्रवाई की है. हालांकि मामले के सामने आने के बाद ही उन दोनों कैदियों को सत्येंद्र जैन के सेल से हटाकर उन्हें अपने सेल में भेज दिया गया था.

ये भी पढे़ंः Karnataka CM race: राहुल से मिलकर निकले शिवकुमार, सीएम को लेकर संशय बरकरार

वहीं, जेल के बाहर इस मामले को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया था. साथ ही चुटकी लेते हुए बीजेपी ने यह भी कहा था कि अगर सत्येंद्र जैन अपने आप को इतना ही अकेला महसूस करते हैं तो उनकी सेल में मनीष सिसोदिया और सुकेश चंद्रशेखर को बुला लेना चाहिए ताकि वह तीनों मिलकर अपनी यादें ताजा कर सकें.

ये भी पढ़ेंः 'शराब घोटाले के 17 करोड़ रुपये मंत्री आतिशी के रिश्तेदार को दिए गए', BJP नेता कपिल मिश्रा का आरोप

Last Updated : May 17, 2023, 2:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.