हैदराबाद : सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस मंगलवार को जंगाव जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. ट्रेन का इंजन बोगी से अलग होकर आगे निकल गया. हालांकि, थोड़ी दूर जाकर इंजन रुक गया.
सिकंदराबाद से दानापुर जाने वाली ट्रेन लूप लाइन से खदान लाइन की ओर जाने वाले रास्ते में घनुपुर रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई. स्टेशन के घंटाघर रेलवे फाटक पर बोगियां रुक गईं.
बोगी से इंजन के अलग होने पर यात्री घबरा गए. लेकिन थोड़ी दूर आगे जाकर इंजन रुक गया.
बाद में इंजन को वापस खींच कर लाया गया और बोगियों से जोड़ा गया. स्टेशन घानपुर में करीब आधे घंटे तक गाड़ी रुकी रही.
गति में कमी होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें : हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर पिता को गोलियों से भूना, एक गिरफ्तार