ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: बेलगावी में प्रशिक्षण विमान की आपातकालीन लैंडिंग - बेलगावी में प्रशिक्षण विमान आपातकालीन लैंडिंग

कर्नाटक के बेलगावी शहर में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. एक प्रशिक्षण विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई. इस घटना की जांच की जा रही है.

training aircraft made an emergency landing in Belagavi
कर्नाटक के बेलगावी में प्रशिक्षण विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की
author img

By

Published : May 30, 2023, 1:38 PM IST

बेलगाम: कर्नाटक के बेलगाम जिले के बाहरी इलाके मरिहाल थाना क्षेत्र में आज सुबह तकनीकी खराबी के कारण एक प्रशिक्षण विमान की आपात लैंडिंग करने की घटना हुई. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण विमान ने सांब्रा हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इसकी जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार सांब्रा हवाईअड्डे से एक प्रशिक्षण विमान सुबह उड़ान भरी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इसके आपात स्थिति में लैंड करने की सूचना मिली. बताया जाता है कि तकनीकी खराबी के कारण इसे खेत में उतारा गया. ऐसी क्या स्थिति हुई की पायलट को विमान आपात स्थिति में उतारना पड़ा, इसके बारे में पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी.

विमान को देखने के लिए स्थानीय लोगों को भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. सांब्रा हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि रेडबर्ड से संबंधित वीटी-आर बीएफ प्रशिक्षण विमान ने उड़ान भरी थी. दो लोग इसमें सवार थे. संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

ये भी पढ़ें हैदराबाद: एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रेनी पायलट की मौत

बता दें कि पिछले साल फरवरी में तेलंगाना के नलगोंडा जिले में प्रशिक्षण विमान हादसा हुआ था. एक एविएशन एकेडमी का प्लेन हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई थी. प्लेन तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचेरला से उड़ान भरी थी. वहीं, 2021 में महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार ट्रेनर की मौत हो गई जबकि ट्रेनी घायल हो गई.

बेलगाम: कर्नाटक के बेलगाम जिले के बाहरी इलाके मरिहाल थाना क्षेत्र में आज सुबह तकनीकी खराबी के कारण एक प्रशिक्षण विमान की आपात लैंडिंग करने की घटना हुई. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण विमान ने सांब्रा हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इसकी जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार सांब्रा हवाईअड्डे से एक प्रशिक्षण विमान सुबह उड़ान भरी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इसके आपात स्थिति में लैंड करने की सूचना मिली. बताया जाता है कि तकनीकी खराबी के कारण इसे खेत में उतारा गया. ऐसी क्या स्थिति हुई की पायलट को विमान आपात स्थिति में उतारना पड़ा, इसके बारे में पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी.

विमान को देखने के लिए स्थानीय लोगों को भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. सांब्रा हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि रेडबर्ड से संबंधित वीटी-आर बीएफ प्रशिक्षण विमान ने उड़ान भरी थी. दो लोग इसमें सवार थे. संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

ये भी पढ़ें हैदराबाद: एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रेनी पायलट की मौत

बता दें कि पिछले साल फरवरी में तेलंगाना के नलगोंडा जिले में प्रशिक्षण विमान हादसा हुआ था. एक एविएशन एकेडमी का प्लेन हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई थी. प्लेन तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचेरला से उड़ान भरी थी. वहीं, 2021 में महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार ट्रेनर की मौत हो गई जबकि ट्रेनी घायल हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.