ETV Bharat / bharat

गोवा : दूधसागर के पास भूस्खलन से ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं - दूधसागर जलप्रपात

गोवा के दूधसागर जलप्रपात के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

ट्रेन पटरी से उतरी
ट्रेन पटरी से उतरी
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 4:21 PM IST

पणजी : गोवा के सोनालीम (Sonalim) और दूधसागर रेलवे स्टेशन (Dudhsagar railway station) के बीच भूस्खलन (landslide) से एक ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. यह ट्रेन मैंगलोर से मुंबई जा रही थी.

दूधसागर जलप्रपात के पास पटरी से उतरी ट्रेन
दूधसागर जलप्रपात के पास पटरी से उतरी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह सोनालीम और दूधसागर रेलवे स्टेशन के बीच दक्षिण पश्चिमी रेलवे रूट पर यह हादसा हुआ. भूस्खलन के कारण मैंगलोर से मुंबई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन दूधसागर जलप्रपात (Dudhsagar waterfall) के पास पटरी से उतर गई.

दूधसागर जलप्रपात के पास पटरी से उतरी ट्रेन
दूधसागर जलप्रपात के पास पटरी से उतरी ट्रेन

पढ़ें : तेजस रेक के साथ शुरू हुई दिल्ली-मुंबई राजधानी ट्रेन, मिलेंगी ये सुविधाएं

रेल अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant), उपमुख्यमंत्री बाबू अजगांवकर (Deputy CM Babu Azgaonkar) ने घटनास्थल का दौरा किया है.

पणजी : गोवा के सोनालीम (Sonalim) और दूधसागर रेलवे स्टेशन (Dudhsagar railway station) के बीच भूस्खलन (landslide) से एक ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. यह ट्रेन मैंगलोर से मुंबई जा रही थी.

दूधसागर जलप्रपात के पास पटरी से उतरी ट्रेन
दूधसागर जलप्रपात के पास पटरी से उतरी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह सोनालीम और दूधसागर रेलवे स्टेशन के बीच दक्षिण पश्चिमी रेलवे रूट पर यह हादसा हुआ. भूस्खलन के कारण मैंगलोर से मुंबई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन दूधसागर जलप्रपात (Dudhsagar waterfall) के पास पटरी से उतर गई.

दूधसागर जलप्रपात के पास पटरी से उतरी ट्रेन
दूधसागर जलप्रपात के पास पटरी से उतरी ट्रेन

पढ़ें : तेजस रेक के साथ शुरू हुई दिल्ली-मुंबई राजधानी ट्रेन, मिलेंगी ये सुविधाएं

रेल अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant), उपमुख्यमंत्री बाबू अजगांवकर (Deputy CM Babu Azgaonkar) ने घटनास्थल का दौरा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.