भीलवाड़ा : भीलवाड़ा टोंक सीमा की सरहद में हनुमान नगर थाना क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां एक अनियंत्रित ट्रेलर ने रोड पर खडे़ बारातियों को कुचल दिया. हादसे में 5 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही जहाजपुर उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. भीलवाड़ा टोंक जिले की सीमा पर हनुमान नगर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे से सड़क पर जाम की स्थिति भी हो गई. मृतकों के शव देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं, जबकि गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही जहाजपुर एसडीएम दामोदर सिंह खटाना, डीवाईएसपी महावीर प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे.
जहाजपुर एसडीएम दामोदर सिंह खटाना ने कहा कि क्षेत्र के हनुमान नगर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राजमार्ग पर कुराडिया टोल नाके के समीप शाम 5:00 बजे बारात की बस गुजर रही थी. टोल पर वाहनों की भीड़ होने के कारण कुछ बराती बस से नीचे उतर गए. इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने बारातियों को कुचल दिया.
दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेलर ने आगे खड़ी मारुति वैन को भी टक्कर मार दी, कार में सवार चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ेंः Honey Trap : पाकिस्तानी महिला को सेना का जवान दे रहा था खुफिया जानकारी, Bihar ATS ने किया गिरफ्तार