नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हिंसा में शामिल आरोपी सुखदेव सिंह को क्राइम ब्रांच ने पंजाब से गिरफ्तार किया है.
सुखदेव सिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. उस पर 50 हजार का इनाम था. दिल्ली की क्राइम ब्रांच आरोपी का पीछा कर रही थी. कार सवार आरोपी जब चंड़ीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में मंडेला लाइट प्वाइंट के पास पहुंचा तो रेड लाइट हो गई.
पढ़ें- टिकरी बॉर्डर पर एक किसान ने लगाया फंदा, दूसरे की हार्ट अटैक से मौत
सुखदेव कार रोककर ग्रीन लाइट का इंतजार करने लगा इसी दौरान क्राइम ब्रांच ने उसे धरदबोचा. बताया जा रहा है कि सुखदेव दिल्ली में लाल किले में हुए उपद्रव में शामिल रहा है. हिंसा के इस मामले में पुलिस अब तक 124 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं.