श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि मंगलवार को केरल के सात पर्यटकों को ले जा रही एक कार मध्य कश्मीर के गांदरबल इलाके में ज़ोजिला दर्रे पर एक गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौके पर ही मौत हुई, जबकि सात लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई.
एक अधिकारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सोनमर्ग जा रही कार जोजिला दर्रे के पास सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. इसके अलावा, अधिकारी ने बताया कि हादसे में चार पर्यटकों को गंभीर चोटें आईं थीं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लेकिन इलाज के दौरान दोनों चारों पर्यटकों की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
अधिकारी ने आगे बताया कि गंभीर रूप से घायल कार चालक को बाद में उन्नत चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने के लिए SKIMS सौरा में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन वहीं उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान अजाज अहमद अवान के तौर पर हुई है. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि ये सभी पर्यटक केरल राज्य के रहने वाले थे.