ETV Bharat / bharat

पहाड़ों की रानी मसूरी और धनौल्टी में बर्फबारी देख झूम उठे सैलानी

पहाड़ों की रानी उत्तराखंड के मसूरी में बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. लोग बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं. वहीं मसूरी में सुबह के समय सड़क पर जमीं बर्फ के कारण वाहनों के पहिए थम गए. बर्फ के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई हैं.

मसूरी में बर्फबारी का नजारा.
मसूरी में बर्फबारी का नजारा.
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 4:14 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी फिर से शुरू हो गई है. कहीं बर्फबारी से राजमार्ग बंद हैं तो कहीं पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. मसूरी में बर्फबारी से होने से सैलानियों के चेहरे खिले हुए उठे हैं. पर्यटकों ने बर्फबारी जमकर लुत्फ उठाया और इन यादगार लम्हों को कैमरे में कैद किया.

गौर हो कि पर्यटन नगरी मसूरी की ऊंची चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. मसूरी में देर शाम को भी बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी अपने कमरों से बाहर आ गए और जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठाने लगे. देर शाम को अचानक बर्फबारी शुरू होने से लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी लोगों ने प्रकृति के इस मनोरम दृश्य और यादगार लम्हों को कैमरे में कैद किया. वहीं धनौल्टी में भी भारी बर्फबारी से पूरे क्षेत्र का नजारा मनमोहक बना हुआ है.

बर्फ गिरते देख झूम उठे सैलानी

पढ़ेंः देखना है 'जन्नत' तो चले आइए उत्तराखंड

दिल्ली से मसूरी पहुंचे अभिषेक ने बताया कि टीवी में मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी की खबर सुनते थे इसलिए अपने परिवार के साथ मसूरी पहुंचे है. मसूरी में बर्फबारी ना होने से वे मायूस थे. लेकिन अब बर्फबारी के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. अभिषेक कहते हैं कि पहले वे बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए धनौल्टी जाने का मन बना रहे थे. लेकिन अब वे मसूरी में ही अपने परिवार के साथ बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

मसूरी में बर्फबारी की तस्वीरें.
मसूरी में बर्फबारी की तस्वीरें.

मसूरी में बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. सड़क पर जमने वाली बर्फ को हटाने के लिये मुख्य मार्गों पर जेसीबी मशीन तैनात कर दी गई है, ताकि सैलानियों को कोई दिक्कत न हो.

मसूरी में बर्फबारी का नजारा.
मसूरी में बर्फबारी का नजारा.

देहरादून : उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी फिर से शुरू हो गई है. कहीं बर्फबारी से राजमार्ग बंद हैं तो कहीं पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. मसूरी में बर्फबारी से होने से सैलानियों के चेहरे खिले हुए उठे हैं. पर्यटकों ने बर्फबारी जमकर लुत्फ उठाया और इन यादगार लम्हों को कैमरे में कैद किया.

गौर हो कि पर्यटन नगरी मसूरी की ऊंची चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. मसूरी में देर शाम को भी बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी अपने कमरों से बाहर आ गए और जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठाने लगे. देर शाम को अचानक बर्फबारी शुरू होने से लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी लोगों ने प्रकृति के इस मनोरम दृश्य और यादगार लम्हों को कैमरे में कैद किया. वहीं धनौल्टी में भी भारी बर्फबारी से पूरे क्षेत्र का नजारा मनमोहक बना हुआ है.

बर्फ गिरते देख झूम उठे सैलानी

पढ़ेंः देखना है 'जन्नत' तो चले आइए उत्तराखंड

दिल्ली से मसूरी पहुंचे अभिषेक ने बताया कि टीवी में मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी की खबर सुनते थे इसलिए अपने परिवार के साथ मसूरी पहुंचे है. मसूरी में बर्फबारी ना होने से वे मायूस थे. लेकिन अब बर्फबारी के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. अभिषेक कहते हैं कि पहले वे बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए धनौल्टी जाने का मन बना रहे थे. लेकिन अब वे मसूरी में ही अपने परिवार के साथ बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

मसूरी में बर्फबारी की तस्वीरें.
मसूरी में बर्फबारी की तस्वीरें.

मसूरी में बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. सड़क पर जमने वाली बर्फ को हटाने के लिये मुख्य मार्गों पर जेसीबी मशीन तैनात कर दी गई है, ताकि सैलानियों को कोई दिक्कत न हो.

मसूरी में बर्फबारी का नजारा.
मसूरी में बर्फबारी का नजारा.
Last Updated : Feb 5, 2021, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.