आगरा : उत्तर प्रदेश में काेराेना मामले अब नियंत्रित हैं. इसे ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने साप्ताहिक बंदी में आवश्यक बदलाव करने का फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत लागू की गई दो दिन की साप्ताहिक बंदी को खत्म कर अब उसे एक दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है.
इससे आगरा में शनिवार को भी पर्यटकों के दीदार के लिए ताजमहल खुलेगा. यह जानकारी बुधवार काे अधिकारियों ने दी.
उन्होंने बताया कि पूर्व में साप्ताहिक लॉकडाउन शनिवार-रविवार का था, जिसे अब प्रदेश सरकार ने केवल रविवार का कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन: 5 हजार केंद्रों पर 6 लाख को लगी वैक्सीन की डोज
इसके साथ ही अब पर्यटक शनिवार को भी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे.
(पीटीआई-भाषा)