ETV Bharat / bharat

Kullu Tourist Rescue Operation: कुल्लू में पर्यटक राहत बचाव अभियान तेज, 50 हजार से ज्यादा सैलानियों को किया घरों की ओर रवाना - हिमचाल पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद से बड़ी संख्या में सैलानी कुल्लू जिले में फंस गए. जिन्हें अब पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित बाहर निकालकर उनके राज्यों की ओर रवाना किया जा रहा है. मणिकर्ण घाटी में फंसे लोगों का भी सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू में अब तक 90% सैलानियों को सुरक्षित उनके घरों की ओर रवाना कर दिया गया है. (Kullu Tourist Rescue Operation)

Kullu Tourist Rescue Operation.
कुल्लू में पर्यटकों को सुरक्षित घरों को किया रवाना.
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 5:13 PM IST

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई तबाही का नुकसान सिर्फ हिमाचल वासियों को ही नहीं झेलना पड़ा, बल्कि हिमाचल घूमने आए सैलानी भी हिमाचल की इस त्रासदी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंस गए हैं. भारी बारिश के बाद प्रदेश की सड़कें और कई पुल बह गए हैं, जगह-जगह भारी लैंडस्लाइड हो रही है. जिससे कई पर्यटक वाहन बीच सड़कों में फंसे हुए हैं. बारिश का दौर थमने के बाद सरकार ने सैलानियों के लिए राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. सैलानियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर उन्हें उनके राज्यों के लिए रवाना किया जा रहा है.

कुल्लू जिले में फंसे सैलानी: इसी तरह जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर फंसे सैलानियों को लगातार बाहर निकालने का सिलसिला जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन व कुल्लू पुलिस की टीम जगह-जगह तैनात हैं और यहां फंसे हुए सैलानियों को बाया कटोला होते हुए मंडी की ओर रवाना किया जा रहा है. वहीं, वीरवार सुबह तक जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों से 10 हजार वाहनों को मंडी की ओर रवाना किया गया है और करीब 50 हजार से ज्यादा सैलानी जिला कुल्लू से बाहर अपने घरों की ओर निकल गए हैं.

मणिकर्ण घाटी से सैलानियों का रेस्क्यू: ऐसे में अब कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में फंसे हुए वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने भी मणिकर्ण घाटी के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भुंतर से मणिकर्ण सड़क जहां-जहां लैंडस्लाइड के कारण बंद है उसे तुरंत प्रभाव से खोला जाए, ताकि यहां पर फंसे हुए सैलानियों को भी सुरक्षित निकाला जा सके. इसके अलावा कई सैलानी मणिकर्ण घाटी से पैदल सफर करके भी भुंतर पहुंचे हैं और यहां से वाहन के माध्यम से अपने-अपने राज्यों के लिए रवाना हो गए हैं.

Kullu Tourist Rescue Operation.
कुल्लू से 10 हजार वाहनों को सुरक्षित मंडी की ओर किया रवाना.

90% सैलानियों का रेस्क्यू: मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू में अब तक 90% सैलानियों को सुरक्षित अपने घरों की ओर रवाना कर दिया गया है. हालांकि ओट होते हुए मंडी कान सड़क अभी भी बंद है, लेकिन सैलानियों को कुल्लू से कटोला होते हुए भेजा जा रहा है. ऐसे में यहां पर वाहनों का जाम ना लग सके, इसके लिए प्रशासन के द्वारा दोनों ओर से वाहनों के आने जाने का समय निर्धारित किया गया है. वहीं, बीती रात के समय पेट्रोल और अन्य जरूरी सामान लेकर आ रहे ट्रकों को भी कुल्लू की और लाया गया, ताकि यहां पर लोगों को पेट्रोल व अन्य जरूरी चीजों की कमी ना हो सके.

Kullu Tourist Rescue Operation.
कुल्लू में पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू.

'कुल्लू ग्रामीण की 32 सड़कें बहाल': डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का ने बताया कि जिला कुल्लू में लगातार राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. सैंज घाटी में भी प्रशासन की टीम तैनात है और वहां पर भी लोगों को राशन सहित जरूरी सामान दिया गया है. ऐसे में सैंज घाटी की सड़क को भी खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके. उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में 32 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है और अब बाकी सड़कों को बहाल करने का भी काम चल रहा है.

Kullu Tourist Rescue Operation.
कुल्लू में पर्यटकों को रेस्क्यू कर खाने-पीन के चीजें करवाई मुहैया.

हिमचाल पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में फंसे सैलानियों के लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. हिमाचल पुलिस ने लोगों से अपील की अगर कोई भी सैलानी हिमाचल प्रदेश में फंसे हुए हैं और पुलिस या प्रशासन उन तक अभी तक नहीं पहुंच पाया है तो वह इन दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद मांग सकते हैं. इससे लिए सैलानियों को अपनी सही लोकेशन पुलिस को बतानी होगी, जैसे की वह कौन से जिले में फंसे हुए हैं, कौन सी जगह, होटल या रिसोर्ट का सही से पता बताना होगा ताकि पुलिस टीम उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल सके.

ये भी पढे़ं: Kinnaur NDRF Rescue Operation: किन्नौर में भारी बारिश में फंसे 28 चरवाहों और ट्रैकरों को NDRF टीम ने बचाया, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई तबाही का नुकसान सिर्फ हिमाचल वासियों को ही नहीं झेलना पड़ा, बल्कि हिमाचल घूमने आए सैलानी भी हिमाचल की इस त्रासदी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंस गए हैं. भारी बारिश के बाद प्रदेश की सड़कें और कई पुल बह गए हैं, जगह-जगह भारी लैंडस्लाइड हो रही है. जिससे कई पर्यटक वाहन बीच सड़कों में फंसे हुए हैं. बारिश का दौर थमने के बाद सरकार ने सैलानियों के लिए राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. सैलानियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर उन्हें उनके राज्यों के लिए रवाना किया जा रहा है.

कुल्लू जिले में फंसे सैलानी: इसी तरह जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर फंसे सैलानियों को लगातार बाहर निकालने का सिलसिला जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन व कुल्लू पुलिस की टीम जगह-जगह तैनात हैं और यहां फंसे हुए सैलानियों को बाया कटोला होते हुए मंडी की ओर रवाना किया जा रहा है. वहीं, वीरवार सुबह तक जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों से 10 हजार वाहनों को मंडी की ओर रवाना किया गया है और करीब 50 हजार से ज्यादा सैलानी जिला कुल्लू से बाहर अपने घरों की ओर निकल गए हैं.

मणिकर्ण घाटी से सैलानियों का रेस्क्यू: ऐसे में अब कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में फंसे हुए वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने भी मणिकर्ण घाटी के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भुंतर से मणिकर्ण सड़क जहां-जहां लैंडस्लाइड के कारण बंद है उसे तुरंत प्रभाव से खोला जाए, ताकि यहां पर फंसे हुए सैलानियों को भी सुरक्षित निकाला जा सके. इसके अलावा कई सैलानी मणिकर्ण घाटी से पैदल सफर करके भी भुंतर पहुंचे हैं और यहां से वाहन के माध्यम से अपने-अपने राज्यों के लिए रवाना हो गए हैं.

Kullu Tourist Rescue Operation.
कुल्लू से 10 हजार वाहनों को सुरक्षित मंडी की ओर किया रवाना.

90% सैलानियों का रेस्क्यू: मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू में अब तक 90% सैलानियों को सुरक्षित अपने घरों की ओर रवाना कर दिया गया है. हालांकि ओट होते हुए मंडी कान सड़क अभी भी बंद है, लेकिन सैलानियों को कुल्लू से कटोला होते हुए भेजा जा रहा है. ऐसे में यहां पर वाहनों का जाम ना लग सके, इसके लिए प्रशासन के द्वारा दोनों ओर से वाहनों के आने जाने का समय निर्धारित किया गया है. वहीं, बीती रात के समय पेट्रोल और अन्य जरूरी सामान लेकर आ रहे ट्रकों को भी कुल्लू की और लाया गया, ताकि यहां पर लोगों को पेट्रोल व अन्य जरूरी चीजों की कमी ना हो सके.

Kullu Tourist Rescue Operation.
कुल्लू में पर्यटकों का सुरक्षित रेस्क्यू.

'कुल्लू ग्रामीण की 32 सड़कें बहाल': डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का ने बताया कि जिला कुल्लू में लगातार राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. सैंज घाटी में भी प्रशासन की टीम तैनात है और वहां पर भी लोगों को राशन सहित जरूरी सामान दिया गया है. ऐसे में सैंज घाटी की सड़क को भी खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके. उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में 32 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है और अब बाकी सड़कों को बहाल करने का भी काम चल रहा है.

Kullu Tourist Rescue Operation.
कुल्लू में पर्यटकों को रेस्क्यू कर खाने-पीन के चीजें करवाई मुहैया.

हिमचाल पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में फंसे सैलानियों के लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. हिमाचल पुलिस ने लोगों से अपील की अगर कोई भी सैलानी हिमाचल प्रदेश में फंसे हुए हैं और पुलिस या प्रशासन उन तक अभी तक नहीं पहुंच पाया है तो वह इन दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद मांग सकते हैं. इससे लिए सैलानियों को अपनी सही लोकेशन पुलिस को बतानी होगी, जैसे की वह कौन से जिले में फंसे हुए हैं, कौन सी जगह, होटल या रिसोर्ट का सही से पता बताना होगा ताकि पुलिस टीम उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल सके.

ये भी पढे़ं: Kinnaur NDRF Rescue Operation: किन्नौर में भारी बारिश में फंसे 28 चरवाहों और ट्रैकरों को NDRF टीम ने बचाया, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन

Last Updated : Jul 13, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.