उन्नाव: उत्तर प्रदेश में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह उन्नाव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला. उन्होंने मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मानक सबके लिए हैं. उनका पालन करना जरूरी है. ओवैसी पर मजहबी जुनून चढ़ा है. ओवैसी बयान देकर धार्मिक रूप से सेंट्रलाइज करने की कोशिश करते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार को किसी ओवैसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
आपको बता दें कि, सोमवार को एमएलसी अजीत सिंह की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री जय वीर सिंह ने मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मानक सबके लिए बराबर है. उनका अनुपालन करना सभी को जरूरी है. यदि मदरसों का उच्चारण हो रहा है तो उसमें ओवैसी को दर्द क्यों हो रहा है.
उत्तर प्रदेश किसी भी धार्मिक नेता का फतवा मनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा ओवैसी पर पता नहीं क्यों मजहबी जुनून चढ़ा रहता है. वह बयान देकर धार्मिक रूप से सेंट्रलाइज करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को और उत्तर प्रदेश सरकार को किसी ओवैसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. ओवैसी के फतवे को कोई मुस्लिम राष्ट्रभक्त मुस्लिम भला आदमी मानने को तैयार नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, छात्रों के साथ टीचर भी लगाएं स्कूल में झाड़ू, तो बुराई नहीं
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी वे पूरी तैयारी के साथ आए थे लेकिन उत्तर प्रदेश में उनकी जमानत जब्त हो गई. वहीं, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से जब पूछा गया कि आप उन्नाव की धरती पर आए हैं. जहां पर लव कुश की जन्म स्थली जैसे ही स्थान है. लेकिन यहां पर पर्यटन नहीं हो पा रहा है. उस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह उन्नाव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने राजा राव राम बक्श के किले को पर्यटकों के लिए तैयार करने हेतु पैसा भी शिरकत कर दिया है. जल्द ही वहां देश-विदेश के सैलानी आकर उत्तर प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से पहला प्रदेश बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले में एक अधिकारी की तैनाती की गई है. हम लोगों ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म बोर्ड भी बनाया है.
इसे भी पढ़ेंः प्रतिव्यक्ति आय के आंकड़ों में सुधार हो, तब मिलेगी गरीब को संतुष्टि: मायावती