ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: कोकरनाग में पर्यटन गतिविधियां शुरू, बड़ी संख्या में आ रहे पर्यटक - अनंतनाग के कोकरनाग में मुगल गार्डन

कोकरनाग में पर्यटन गतिविधियां फिर से शुरू, कोकेरनाग में रोजाना बड़ी संख्या में स्थानीय और गैर स्थानीय पर्यटक आते हैं।

कोकरनाग में पर्यटन गतिविधियां शुरू
कोकरनाग में पर्यटन गतिविधियां शुरू
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:50 AM IST

अनंतनाग: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद सभी नियमों में ढील प्रदान की गई है. सभी लोग बेरोकटोक कहीं भी आ-जा सकते हैं. इसी सिलसिले में देश के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.

बता दें, कश्मीर अपने प्राकृतिक संसाधनों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरनों और पहाड़ों को देखने दुनिया भर से पर्यटक यहां आते हैं. बात यहां के पर्यटक आकर्षणों की करें तो अनंतनाग के कोकरनाग में मुगल गार्डन (बॉटनिकल गार्डन) पर्यटकों के लिए प्रमुख स्थल है.

कोकरनाग में पर्यटन गतिविधियां शुरू

कश्मीर में हरे-भरे देवदार, लहराते चिनार के पेड़ और झरने पर्यटकों के दिलों को मोह लेते हैं. गार्डन के ये खूबसूरत नजारे सैलानियों को बार-बार यहां आने पर मजबूर करते हैं. पेड़ों की छांव में बैठकर हर पल का आनंद लेना, बगीचे के बीच से बहता ठंडा और साफ पानी दिल को सुकून देता है.

वहीं, पर्यटक पारंपरिक वेशभूषा में अपनी खूबसूरत यादों को कैमरों में कैद करते हैं. हालांकि, अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, स्थिति और कोविड लॉकडाउन के कारण उद्यान लगातार तीन वर्षों तक बंद रहा. जिसके कारण यहां पर्यटन गतिविधियों से जीविकोपार्जन करने वालों के लिए वित्तीय संकट पैदा हो गया है. यहां पर्यटन ही आय का एकमात्र स्रोत है.

कोरोना के चलते लॉकडाउन में व्यापार से जुड़े लोग भुखमरी के कगार पर थे, लेकिन सौभाग्य से अब सभी हालात सामान्य हो रहे हैं. जिससे उनकी उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं.

अनंतनाग: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद सभी नियमों में ढील प्रदान की गई है. सभी लोग बेरोकटोक कहीं भी आ-जा सकते हैं. इसी सिलसिले में देश के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.

बता दें, कश्मीर अपने प्राकृतिक संसाधनों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरनों और पहाड़ों को देखने दुनिया भर से पर्यटक यहां आते हैं. बात यहां के पर्यटक आकर्षणों की करें तो अनंतनाग के कोकरनाग में मुगल गार्डन (बॉटनिकल गार्डन) पर्यटकों के लिए प्रमुख स्थल है.

कोकरनाग में पर्यटन गतिविधियां शुरू

कश्मीर में हरे-भरे देवदार, लहराते चिनार के पेड़ और झरने पर्यटकों के दिलों को मोह लेते हैं. गार्डन के ये खूबसूरत नजारे सैलानियों को बार-बार यहां आने पर मजबूर करते हैं. पेड़ों की छांव में बैठकर हर पल का आनंद लेना, बगीचे के बीच से बहता ठंडा और साफ पानी दिल को सुकून देता है.

वहीं, पर्यटक पारंपरिक वेशभूषा में अपनी खूबसूरत यादों को कैमरों में कैद करते हैं. हालांकि, अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, स्थिति और कोविड लॉकडाउन के कारण उद्यान लगातार तीन वर्षों तक बंद रहा. जिसके कारण यहां पर्यटन गतिविधियों से जीविकोपार्जन करने वालों के लिए वित्तीय संकट पैदा हो गया है. यहां पर्यटन ही आय का एकमात्र स्रोत है.

कोरोना के चलते लॉकडाउन में व्यापार से जुड़े लोग भुखमरी के कगार पर थे, लेकिन सौभाग्य से अब सभी हालात सामान्य हो रहे हैं. जिससे उनकी उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.