असम : देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, वहीं, असम में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई से असम के 7 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
बता दें, यह लॉकडाउन अगली सूचना तक जारी रहेगा. इन सात राज्यों में 7 जिलों-गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव का नाम शामिल हैं.
घोषणा के अनुसार कर्फ्यू के दौरान राज्य के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, दुकानें बंद रहेंगी, सार्वजनिक और निजी परिवहन पर प्रतिबंध होगा. इसी के साथ इंटर स्टेट मूवमेंट भी स्थगित रहेगा.
इसके अलावा नए आदेश के मुताबिक, डिब्रूगढ़, शिवसागर बारपेता, नलबाड़ी, कोकराझार, बक्सा, कामरूप, दरंग, नौगांव, होजई, तिनसुकिया, धेमाजी, करबी, करीमगंज, काचर और बजली जैसे जिलों में दोपहर के 2 बजे से सुबह के 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
पढ़ें : तमिलनाडु : लॉकडाउन पाबंदियों में अधिक छूट का एलान
मंगलवार को असम स्टेट डिजाजस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (State Disaster Management Authority) ने नई एडवाइजरी जारी कर इस बात की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर असम आने वालों को कोविड के अनिवार्य परीक्षण से छूट
इससे पहले असम सरकार ने घोषणा की थी कि असम आने वाले जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लगा चुकी हैं, उन्हें असम में हवाई अड्डों या रेलवे स्टेशनों पर आने के समय अनिवार्य परीक्षण की जरूरत नहीं है.