ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - चक्रवाती तूफान तौकते

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : May 18, 2021, 1:14 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावों से मेल नहीं खा रहा यूपी सरकार का कोविड टेस्टिंग डेटा

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पांच दिनों तक टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अभियान चलाया था. उसके बाद राज्य सरकार ने जो आंकड़े जारी किए, वे ग्राउंड रिपोर्ट से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते. ईटीवी भारत की टीम ने इसकी पुष्टि करने के लिए कुछ क्षेत्रों का दौरा किया. वहां के ग्रामीणों से बातचीत की. संबंधित अधिकारियों से भी जानकारी जुटाई.

2. DM से संवाद में बोले मोदी- इस युद्ध के फील्ड कमांडर हैं आप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 100 प्रभावित जिलों के डीएम से सीधे संवाद कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान स्थानीय स्थिति, डीएम के अनुभव और आने वाली तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं.

3. कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

चक्रवाती तूफान तौकते मुंबई के नजदीक से निकलकर 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ गया है, मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान अपने सबसे उग्र रूप में मुंबई के समानांतर से गुजरा है. इस दौरान मुंबई में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है.

4. कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण से 270 डॉक्टरों की मौत : आईएमए

भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) ने मंगलवार को बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण से 270 डॉक्टरों की मौत हो गई है. इस सूची में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का नाम भी शामिल है.

5. युवाओं की 'गांधीगीरी': मोमबत्ती जलाकर 'सड़क की मौत' पर बुलाई शोक सभा

गुजरात के आणंद में गांव की सड़क बदहाली के खिलाफ युवाओं ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. युवाओं ने 'गांधीगीरी' के दम पर सड़क की मौत पर शोक सभा बुलाई और सड़क की बदहाली के लिए भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया. क्या है पूरा माजरा जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

6. चक्रवात तौकते: नौसेना ने तूफान में फंसे बार्जP305 पर सवार 146 लोगों को बचाया

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान 'तौकते' के कारण समुद्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बार्ज पर सवार 146 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार सुबह पी-81 को तैनात किया था. यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है.

7. कोरोना महामारी: 2 लाख से ज्यादा नए केस, 4,329 मौत

भारत में कोरोना के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई. 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है. 4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है.

8. मॉब लिंचिंग: युवक की पीट-पीटकर हत्या, करीब 35 लोगों पर मर्डर का आरोप

हरियाणा के नूंह जिला स्थित रोजका मेव थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग मामला सामने आया है. इस घटना में करीब 30-35 लोगों पर आसिफ नाम के एक युवक की हत्या करने का आरोप है. साथ ही, दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज जारी है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है. हालात यहां तक बिगड़ गए कि पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी.

9. छोटे शहरों और गांवों में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे: इलाहाबाद हाई कोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गांवों और कस्बे में कोरोना संक्रमण फैलने और चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता जाहिर की है. हाईकोर्ट ने प्रयागराज सहित 5 जिलों में एसपीजीआई जैसी सुविधाओं वाले अस्पताल 4 महीने में तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

10. IMA के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन

कोरोना वायरस का संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है, जिससे हर दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का भी कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावों से मेल नहीं खा रहा यूपी सरकार का कोविड टेस्टिंग डेटा

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पांच दिनों तक टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अभियान चलाया था. उसके बाद राज्य सरकार ने जो आंकड़े जारी किए, वे ग्राउंड रिपोर्ट से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते. ईटीवी भारत की टीम ने इसकी पुष्टि करने के लिए कुछ क्षेत्रों का दौरा किया. वहां के ग्रामीणों से बातचीत की. संबंधित अधिकारियों से भी जानकारी जुटाई.

2. DM से संवाद में बोले मोदी- इस युद्ध के फील्ड कमांडर हैं आप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 100 प्रभावित जिलों के डीएम से सीधे संवाद कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान स्थानीय स्थिति, डीएम के अनुभव और आने वाली तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं.

3. कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

चक्रवाती तूफान तौकते मुंबई के नजदीक से निकलकर 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ गया है, मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान अपने सबसे उग्र रूप में मुंबई के समानांतर से गुजरा है. इस दौरान मुंबई में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है.

4. कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण से 270 डॉक्टरों की मौत : आईएमए

भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) ने मंगलवार को बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण से 270 डॉक्टरों की मौत हो गई है. इस सूची में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का नाम भी शामिल है.

5. युवाओं की 'गांधीगीरी': मोमबत्ती जलाकर 'सड़क की मौत' पर बुलाई शोक सभा

गुजरात के आणंद में गांव की सड़क बदहाली के खिलाफ युवाओं ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. युवाओं ने 'गांधीगीरी' के दम पर सड़क की मौत पर शोक सभा बुलाई और सड़क की बदहाली के लिए भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया. क्या है पूरा माजरा जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

6. चक्रवात तौकते: नौसेना ने तूफान में फंसे बार्जP305 पर सवार 146 लोगों को बचाया

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान 'तौकते' के कारण समुद्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बार्ज पर सवार 146 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार सुबह पी-81 को तैनात किया था. यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है.

7. कोरोना महामारी: 2 लाख से ज्यादा नए केस, 4,329 मौत

भारत में कोरोना के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई. 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है. 4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है.

8. मॉब लिंचिंग: युवक की पीट-पीटकर हत्या, करीब 35 लोगों पर मर्डर का आरोप

हरियाणा के नूंह जिला स्थित रोजका मेव थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग मामला सामने आया है. इस घटना में करीब 30-35 लोगों पर आसिफ नाम के एक युवक की हत्या करने का आरोप है. साथ ही, दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज जारी है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है. हालात यहां तक बिगड़ गए कि पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी.

9. छोटे शहरों और गांवों में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे: इलाहाबाद हाई कोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गांवों और कस्बे में कोरोना संक्रमण फैलने और चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता जाहिर की है. हाईकोर्ट ने प्रयागराज सहित 5 जिलों में एसपीजीआई जैसी सुविधाओं वाले अस्पताल 4 महीने में तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

10. IMA के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन

कोरोना वायरस का संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है, जिससे हर दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का भी कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.