हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.कांग्रेस और एआईएडीएमके को देश की नहीं परिवार की चिंता है : अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और एआईएडीएमके पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तमिलनाडु के विलुप्पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्टालिन भ्रष्टाचार की बात करते हैं. उन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एआईएडीएमके को देश की नहीं परिवार की चिंता है
2.कर्नाटक के किसान के पास है ₹ 61 लाख का 'गजेंद्र'
कर्नाटक का एक किसान लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है. उसने 50 भैंस पाल रखी हैं, जिनसे रोज 120 लीटर दूध बेचता है. उसके पास एक भैंसा है जिसकी कीमत 61 लाख रुपये है.
3. महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष चेतावनी दे रहा है कि वे विधानसभा सत्र को नहीं चलने देंगे, मैंने इससे खुद को अलग कर लिया है.
4. पश्चिम बंगाल : भाजपा कार्यकर्ता के घर हमला कर मां को बुरी तरह पीटा, केस दर्ज
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले थम नहीं रहे हैं. शनिवार को एक कार्यकर्ता के घर हमला कर उसकी मां की पिटाई की गई. आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
5. पीएम ने समय पर लॉकडाउन लगाकर 130 करोड़ जनता को बचाया : जेपी नड्डा
वाराणसी में पार्टी दफ्तर का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत में सभी राष्ट्रीय पार्टियां रीजनल पार्टी बन गई हैं और देश में कांग्रेस को मिलाकर सभी राजनीतिक पार्टियां परिवार की पार्टी बन गई हैं. ये भाजपा है जहां पार्टी ही परिवार बन गया है.
6. छत्तीसगढ़ : आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सरकारों की खोखली विचारधारा से निराश
नक्सलियों के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के बावजूद छत्तीसगढ़ से नक्सल समस्या खत्म नहीं हो रही है. राजनीतिक पार्टियां इसके लिए जहां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं, तो वहीं जानकारों का मानना है कि प्रदेश में नक्सलियों के लिए बनाई गई पुनर्वास नीतियों का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है.
7. गुरुग्राम की एक रिहायशी बस्ती कोविड कंटेनमेंट जोन घोषित
गुरुग्राम के सेक्टर-67 स्थित एक रिहायशी बस्ती को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां 20 मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि 7 फरवरी को यहां एक रेस्तरां में पार्टी थी, जिसके बाद इमारत में रहने वाले लोग संक्रमित पाए गए.
8. गुलाम नबी आजाद ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा-वह अपनी असलियत नहीं छुपाते
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ की. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सियासी तो मैं उनके खिलाफ हूं, लेकिन कम से कम वह अपनी असलियत नहीं छुपाते.
9. पुडुचेरी के विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया
स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पुडुचेरी के विधानसभा अध्यक्ष वी पी शिवकोलुंधू ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से महज एक महीने पहले शिवकोलुंधू के भाई ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
10. कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण : को-विन2.0 पोर्टल पर एक मार्च से पंजीकरण
कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक मार्च यानी सोमवार से पंजीकरण शुरू हो रहा है. पात्र लोग को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण सुबह नौ बजे से पंजीकरण करा सकेंगे. ऐसे सभी नागरिक जो वृद्ध हैं या 1 जनवरी, 2022 को 60 या उससे अधिक की आयु के होंगे, वे पंजीकरण के लिए पात्र हैं.