हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे'
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के आरोप पर मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्टीकरण दिया. शाह ने कहा कि वह कोलकाता में रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर नहीं बैठे थे. सोमवार को अधीर रंजन ने कहा था कि शाह टैगोरी की कुर्सी पर बैठे थे. शाह ने कहा कि वह नहीं, बल्कि नेहरू उनकी कुर्सी पर बैठे थे.
2. लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को सात दिन की पुलिस रिमांड
लाल किला हिंसा के मामले में फरार चल रहे आरोपी दीप सिद्धू को तीस हजारी कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. सह-आरोपी सुखदेव सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
3. पश्चिम बंगाल में नड्डा बोले, ममता के नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति को खतरा
पश्चिम बंगाल दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता को न मां की चिंता है, न माटी से प्यार है और न ही मानुष की चिंता है. उनको केवल तानाशाही से मतलब है. नड्डा ने बीरभूम के तारापीठ से 'परिवर्तन यात्रा' को रवाना किया.
4. ममता का मोदी सरकार पर वार, कहा- किसानों को लूट लेगी भाजपा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्धमान जिले में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, वे (भाजपा) किसानों को लूटेंगे और उनकी जमीन लेंगे. किसानों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा. किसान अपनी फसल बोएंगे और काटेंगे और भाजपा उनसे सब कुछ छीन लेगी.
5. उत्तराखंड आपदा : एक और बड़े 'हादसे' को लेकर हरिश रावत ने किया अलर्ट
जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन की टीम और पुलिस विभाग के जवान सुरंग में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने में लगे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक 31 शवों को मलबे से निकाल लिया गया है, जबकि 175 लोग अभी भी लापता हैं. ईटीवी भारत की टीम भी घटनास्थल का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन पर पल-पल की अपडेट दे रही है.
6. राज्यसभा में प्रधानमंत्री के भाषण पर किसान नेताओं की प्रतिक्रिया
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन पिछले ढाई महीने से जारी है. वहीं, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी और कहा कि एमएसपी था, है और रहेगा.
7. मध्य प्रेदश : छह बार बेची गई युवती, दरिंदगी से तंग आकर फंदे पर झूली
मध्य प्रदेश पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मानव तस्करी के इस छत्तीसगढ़ की बेटी 6 बार बेंची गई. इस दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया गया. इस सब से प्रताड़ित होकर युवती ने आत्यहत्या कर ली है.
8. ड्रोन से टनल का जियोग्राफिकल मैपिंग कर रहा NDRF, मिलेगी जिंदा लोगों की जानकारी
एनडीआरएफ अलग-अलग तकनीकों के माध्यम से ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए ब्लॉक टनल का जियो सर्जिकल स्क्रीनिंग करा रहा है ताकि टनल के अंदर फंसे जिंदा लोगों की जानकारी मिल सकें.
9. जोशीमठ आपदा का पहला वीडियो दिखाने वाले व्यक्ति से ईटीवी भारत की बातचीत
जोशीमठ आपदा का सबसे पहले वीडियो वायरल कर शासन-प्रशासन को सूचना देने वाले मनवर सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जानिए, मनवर की जुबानी, आपदा की कहानी.
10. पंजाब : किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की मदद करेगी यह वेबसाइट
किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों की मदद के लिए आत्म परगास सोशल वेल्फेयर काउंसिल द्वारा वेबसाइट शुरू की जाएगी. इस वेबसाइट पर शहीद हुए सभी किसानों को रजिस्टर किया जाएगा और हर शहीद किसान के परिवार के साथ संस्था के मेंबर विशेष मुलाकात करके उनकी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने के पश्चात, हर संभव मदद करने के प्रयास किए जाएंगे.