हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. एअर इंडिया ने माना 45 लाख यात्रियों की जानकारी में लगी सेंध
एअर इंडिया ने बड़ी संख्या में यात्रियों की जानकारी लीक होने की बात स्वीकार की है. 2011 से 2021 तक करीब 45 लाख लोगों की जानकारी में सेंध लगी है.
2. अत्याचार मामले में परमबीर सिंह को राहत, सोमवार तक गिरफ्तारी पर रोक
बॉम्बे हाईकोर्ट ने अत्याचार मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की गिरफ्तारी पर सोमवार तक रोक लगा दी है. सिंह ने अदालत में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने और मामले की सीबीआई जांच कराए जाने का अनुरोध किया था.
3. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें यूपी सरकार को निर्देश दिया था कि वह सभी नर्सिंग होम में ऑटो मोटो कोविड 19 मामले में ऑक्सीजन, एंबुलेंस आदि जैसी सुविधाएं प्रदान करे. साथ ही शीर्ष न्यायालय ने हाई कोर्ट से कहा कि पारित आदेशों के कार्यान्वयन की संभावना पर भी विचार करना चाहिए और असंभव आदेश पारित करने से बचना चाहिए.
4. गुजरात में अब व्हाइट फंगस की दस्तक, अहमदाबाद में मिले तीन मरीज
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच गुजरात में ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगल संक्रमण ने दस्तक दे दी है. अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में इस संक्रमण के तीन मामले दर्ज किए गए है.
5. चक्रवात 'यास': ओडिशा के तटीय जिलों में अलर्ट, नौसेना को किया गया सतर्क
चक्रवाती तूफान 'यास' के खतरे को मद्देनजर ओडिशा सरकार ने कमर कस ली है. राज्य सरकार ने सभी तटीय जिलों को अलर्ट कर दिया है. साथ ही नौसेना और तटरक्षक बल से सतर्क रहने का आग्रह किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात यास 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है.
6. बच्चों में भी ब्लैक फंगस का खतरा, ऐसे करें बचाव
ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले अब बच्चों में भी देखे जा रहे हैं. इस संबंध में डॉक्टर राहुल खरे पीडियाट्रिक्स ने सवाल-जवाब के माध्यम से समझाया कि ब्लैक फंगस शरीर में कैसे घर करता है और इससे कैसे बच सकते हैं.
7. मधुमेह और कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए ब्लैक फंगस खतरनाक : डॉ. सायमा
डॉ. सायमा तब्बसुम का कहना है कि ब्लैक फंगस दुर्लभ प्रकार का एक फंगल संक्रमण है, जिसकी मृत्यु दर 50 फीसदी है. यह मधुमेह और कमजोर इम्यूनिटी वालों को अपनी चपेट में सबसे पहले लेता है.
8. पीएम मोदी की तस्वीर का अपमान करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
कर्नाटक के हासन जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का अपमान करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.
9. कर्नाटक के चामराजनगर में कोरोना मरम्मा मंदिर की स्थापना
कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए लोग हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसका एक ताजा उदाहरण कर्नाटक के चामराजनगर जिले में देखने को मिला. यहां के एक गांव में कोरोना मरम्मा मंदिर स्थापित किया गया है और वहां मूर्ति रखी गई.
10. कोरोना-ब्लैक फंगस पर कांग्रेस ने पीएम को घेरा, कहा- सिर्फ भाषणों से काम नहीं चलेगा
केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा, पीएम अब सच से पर्दा हटा रहे हैं, जो कि उनके नोटिस में पिछले साल ही डाल दिया गया था, जबकि हमारे नेता राहुल गांधी ने पहले ही आगाह कर दिया था कि कोरोना एक सूनामी है, लेकिन तब उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.