ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - चक्रवात 'तौकते

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:16 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते

1. गुजरात तट से टकराया तूफान तौकते, सैकड़ों पेड़ उखड़े, बिजली बाधित

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवात तौकते गुजरात के समुद्र तट से टकरा गया है और अगले दो घंटों तक इसका प्रभाव बना रहेगा. तूफान के पहुंचने के साथ ही राज्य के तमाम जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई है. जिससे सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं.

2. नारदा केस : चारों आरोपियों की अंतरिम जमानत पर कलकत्ता होई कोर्ट ने लगाई रोक

नारदा स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित मामले में कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट (विशेष सीबीआई अदालत) ने चारों आरोपियों को जमानत दे दी. हालांकि, इसके बाद सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया, जहां हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. इसके बाद चारों को अंतरिम जमानत नहीं मिलेगी.

3. सुशील कुमार पर ₹1 लाख का इनाम घोषित, पहलवान की हत्या का आरोप

दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम पर पहलवान सागर की हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. वहीं उसके साथी अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.

4. ब्लैक फंगस के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत : पीएम मोदी

कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबला कर रहे चिकित्सकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया. महामारी से अनुकरणीय लड़ाई के लिए चिकित्सा वर्ग को धन्यवाद ज्ञापित किया. पीएम मोदी ने कहा, ब्लैक फंगस के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है. जानिए प्रधानमंत्री ने और क्या कहा.

5. भारत में कोरोना टीका लेने के बाद खून के थक्के जमने के मामले बेहद कम : केंद्र

भारत में टीका लगाये जाने के बाद रक्तस्राव और खून के थक्के जमने के बेहद कम मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 23,000 से अधिक प्रतिकूल प्रभाव के मामलों की सूचना मिली है और इनमें से 700 मामले गंभीर बताए गए हैं.

6. सचमुच 'सरदार', 100 साल की दादी ने कोरोना को हराया

देश में एक तरफ कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी हैं, वहीं मेरठ में 100 साल की दादी ने अपने हौसले से कोरोना को मात देकर लोगों के लिए मिसाल पेश की है. उन्होंने इस दौरान हिम्मत नहीं हारी और अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा. दादी सहित परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे.

7. चक्रवात 'तौकते' : 410 यात्रियों वाली दो नौकाएं मुंबई तट से दूर गईं

तौकते तूफान के मद्देनजर भारतीय नौसेना रेस्क्यू की तैयारियों में जुट गई है. बॉम्बे हाई क्षेत्र के हीरा ऑयल फील्ड में फंसे 273 कर्मियों को निकालने के लिए आईएनएस कोच्चि को भेजा गया है. कई अन्य जहाजों और विमानों को भी राहत-बचाव कार्य के लिए तैयार किया गया है.

8. राजस्थान : बुजुर्ग मां को अस्पताल में भर्ती करवाकर लावारिस छोड़ गया बेटा, 12 घंटे बाद मौत

कोरोना महामारी ने लोगों की संवेदनाएं खत्म कर दी हैं. रविवार देर शाम बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बेटा अपनी मां को अस्पताल में भर्ती करवाकर लावारिस हालत में छोड़कर चला गया. वहीं, मेडिकल स्टाफ ने जब फोन किया तो बेटे ने अपनी मां को पहचानने से इनकार कर दिया.

9. केंद्र और राज्य के बीच रेमडेसिविर को लेकर समन्वय की कमी : गुजरात उच्च न्यायालय

गुजरात उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यक मात्रा के आवंटन में केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय की कमी प्रतीत होती है. अदालत ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह राज्यों को कोविड​​​​-19 के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेमेडिसविर के आवंटन के लिए नीति को रिकॉर्ड में रखे.

10. चेन्नई हवाईअड्डे पर 1.18 करोड़ रुपये का सोना बरामद, एक गिरफ्तार

कस्टम अधिकारियों ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2.39 किलो के सोने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत 1.18 करोड़ रुपये है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते

1. गुजरात तट से टकराया तूफान तौकते, सैकड़ों पेड़ उखड़े, बिजली बाधित

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवात तौकते गुजरात के समुद्र तट से टकरा गया है और अगले दो घंटों तक इसका प्रभाव बना रहेगा. तूफान के पहुंचने के साथ ही राज्य के तमाम जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई है. जिससे सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं.

2. नारदा केस : चारों आरोपियों की अंतरिम जमानत पर कलकत्ता होई कोर्ट ने लगाई रोक

नारदा स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित मामले में कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट (विशेष सीबीआई अदालत) ने चारों आरोपियों को जमानत दे दी. हालांकि, इसके बाद सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया, जहां हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. इसके बाद चारों को अंतरिम जमानत नहीं मिलेगी.

3. सुशील कुमार पर ₹1 लाख का इनाम घोषित, पहलवान की हत्या का आरोप

दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम पर पहलवान सागर की हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. वहीं उसके साथी अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.

4. ब्लैक फंगस के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत : पीएम मोदी

कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबला कर रहे चिकित्सकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया. महामारी से अनुकरणीय लड़ाई के लिए चिकित्सा वर्ग को धन्यवाद ज्ञापित किया. पीएम मोदी ने कहा, ब्लैक फंगस के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है. जानिए प्रधानमंत्री ने और क्या कहा.

5. भारत में कोरोना टीका लेने के बाद खून के थक्के जमने के मामले बेहद कम : केंद्र

भारत में टीका लगाये जाने के बाद रक्तस्राव और खून के थक्के जमने के बेहद कम मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 23,000 से अधिक प्रतिकूल प्रभाव के मामलों की सूचना मिली है और इनमें से 700 मामले गंभीर बताए गए हैं.

6. सचमुच 'सरदार', 100 साल की दादी ने कोरोना को हराया

देश में एक तरफ कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी हैं, वहीं मेरठ में 100 साल की दादी ने अपने हौसले से कोरोना को मात देकर लोगों के लिए मिसाल पेश की है. उन्होंने इस दौरान हिम्मत नहीं हारी और अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा. दादी सहित परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे.

7. चक्रवात 'तौकते' : 410 यात्रियों वाली दो नौकाएं मुंबई तट से दूर गईं

तौकते तूफान के मद्देनजर भारतीय नौसेना रेस्क्यू की तैयारियों में जुट गई है. बॉम्बे हाई क्षेत्र के हीरा ऑयल फील्ड में फंसे 273 कर्मियों को निकालने के लिए आईएनएस कोच्चि को भेजा गया है. कई अन्य जहाजों और विमानों को भी राहत-बचाव कार्य के लिए तैयार किया गया है.

8. राजस्थान : बुजुर्ग मां को अस्पताल में भर्ती करवाकर लावारिस छोड़ गया बेटा, 12 घंटे बाद मौत

कोरोना महामारी ने लोगों की संवेदनाएं खत्म कर दी हैं. रविवार देर शाम बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बेटा अपनी मां को अस्पताल में भर्ती करवाकर लावारिस हालत में छोड़कर चला गया. वहीं, मेडिकल स्टाफ ने जब फोन किया तो बेटे ने अपनी मां को पहचानने से इनकार कर दिया.

9. केंद्र और राज्य के बीच रेमडेसिविर को लेकर समन्वय की कमी : गुजरात उच्च न्यायालय

गुजरात उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यक मात्रा के आवंटन में केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय की कमी प्रतीत होती है. अदालत ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह राज्यों को कोविड​​​​-19 के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेमेडिसविर के आवंटन के लिए नीति को रिकॉर्ड में रखे.

10. चेन्नई हवाईअड्डे पर 1.18 करोड़ रुपये का सोना बरामद, एक गिरफ्तार

कस्टम अधिकारियों ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2.39 किलो के सोने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत 1.18 करोड़ रुपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.