ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM: देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 11, 2021, 7:01 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है...आप बस एक क्लिक में आसानी से पढ़ें देश की बड़ी घटनाओं के बारे में...

Top 10 national news
टॉप 10 न्यूज
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे लखनऊ, दो कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र के दो कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे. वहां पहुंचकर एचएएल व राज्य सरकार के सहयोग से हाल ही में तैयार 255 बेड के कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करेंगे.

  • तिरुपति में ऑक्सीजन की किल्लत, 11 कोरोना मरीजों की मौत

आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले के रुइया अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई. चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरि नारायणन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में पांच मिनट लगे जिससे आक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई.

  • केंद्र, तमिलनाडु में ऑक्सीजन और टीके की आपूर्ति बढ़ाए : मद्रास उच्च न्यायालय

मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि यह जरूरी है कि केंद्र तत्काल तमिलनाडु को ऑक्सीजन की आपूर्ति में वृद्धि करने के लिए कदम उठाए. क्योंकि कोरोना के मामलों के बढ़ने से ऑक्सीजन गैस की मांग बढ़ गई है.

  • कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पीएम मोदी पर तंज

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुआई में हुई. इस दौरान कहा गया कि यह सच है कि प्रधानमंत्री को अपनी गलतियों का प्रायश्चित करना चाहिए. सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव में कहा गया है कि उसे व्यक्तिगत एजेंडे के साथ लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए.

  • 20 मई तक बंद रहेंगे यूपी के सभी शिक्षण संस्थान

प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को आगामी 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. शासन की ओर से सोमवार को यह आदेश जारी किया गया है. विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह की तरफ से यह आदेश आया है. इस अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी.

  • बक्सर के बाद अब यहां भी गंगा में उतराती मिलीं लावारिस लाशें

बिहार के बक्सर और गाजीपुर(यूपी) के पारा समेत कुछ अन्य इलाकों में गंगा में बड़ी संख्या में शवों के उतराते पाए जाने की खबर से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. गहमर गांव के नरोरा गंगा घाट, कछला गंगा घाट और बुलाकी दास बाबा की मठिया घाट के पास तकरीबन एक किलोमीटर के दायरे में 100 से अधिक शव गंगा नदी के किनारे उतराते पाए गए. अधिकतर शव दो से चार दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं.

  • भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर कथित बेड घोटाले को 'सांप्रदायिक रंग' देने का आरोप लगाया

बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके इको-सिस्टम ने कोविड-19 के मरीजों के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तर आवंटन को सुगम बनाने के प्रयास को बाधित करने की साजिश रची.

  • MP: सप्लाई के पानी से कोरोना फैलने का डर, किया पानी का कोरोना टेस्ट

सागर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शहर में सप्लाई किए जा रहे पानी का कोरोना टेस्ट करवाया है. वहीं दूसरी तरफ सागर जिला प्रशासन अब पालतू और आवारा मवेशियों का भी कोरोना टेस्ट कराने पर विचार कर रहा है.

  • UP: अस्पतालों में लगेंगे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और जनरेटर, बजट जारी

सीएम कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के हर जनपद में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेटर भी लगाए जाएंगे. इसके लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है.

  • गोरखपुर में रहस्यमयी बुखार से 12 दिन में ही 11 लोगों की मौत

जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बैरिया खास गांव में रहस्यमयी बुखार से बीते 12 दिनों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग इससे पीड़ित हैं. मरीजों की संख्या बीते एक पखवाड़े में कई गुना बढ़ गई है. रहस्यमयी बुखार से मरने वाले एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण होने की भी पुष्टि हुई है.

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे लखनऊ, दो कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र के दो कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे. वहां पहुंचकर एचएएल व राज्य सरकार के सहयोग से हाल ही में तैयार 255 बेड के कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करेंगे.

  • तिरुपति में ऑक्सीजन की किल्लत, 11 कोरोना मरीजों की मौत

आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले के रुइया अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई. चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरि नारायणन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में पांच मिनट लगे जिससे आक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई.

  • केंद्र, तमिलनाडु में ऑक्सीजन और टीके की आपूर्ति बढ़ाए : मद्रास उच्च न्यायालय

मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि यह जरूरी है कि केंद्र तत्काल तमिलनाडु को ऑक्सीजन की आपूर्ति में वृद्धि करने के लिए कदम उठाए. क्योंकि कोरोना के मामलों के बढ़ने से ऑक्सीजन गैस की मांग बढ़ गई है.

  • कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पीएम मोदी पर तंज

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुआई में हुई. इस दौरान कहा गया कि यह सच है कि प्रधानमंत्री को अपनी गलतियों का प्रायश्चित करना चाहिए. सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव में कहा गया है कि उसे व्यक्तिगत एजेंडे के साथ लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए.

  • 20 मई तक बंद रहेंगे यूपी के सभी शिक्षण संस्थान

प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को आगामी 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. शासन की ओर से सोमवार को यह आदेश जारी किया गया है. विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह की तरफ से यह आदेश आया है. इस अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी.

  • बक्सर के बाद अब यहां भी गंगा में उतराती मिलीं लावारिस लाशें

बिहार के बक्सर और गाजीपुर(यूपी) के पारा समेत कुछ अन्य इलाकों में गंगा में बड़ी संख्या में शवों के उतराते पाए जाने की खबर से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. गहमर गांव के नरोरा गंगा घाट, कछला गंगा घाट और बुलाकी दास बाबा की मठिया घाट के पास तकरीबन एक किलोमीटर के दायरे में 100 से अधिक शव गंगा नदी के किनारे उतराते पाए गए. अधिकतर शव दो से चार दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं.

  • भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर कथित बेड घोटाले को 'सांप्रदायिक रंग' देने का आरोप लगाया

बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके इको-सिस्टम ने कोविड-19 के मरीजों के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तर आवंटन को सुगम बनाने के प्रयास को बाधित करने की साजिश रची.

  • MP: सप्लाई के पानी से कोरोना फैलने का डर, किया पानी का कोरोना टेस्ट

सागर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शहर में सप्लाई किए जा रहे पानी का कोरोना टेस्ट करवाया है. वहीं दूसरी तरफ सागर जिला प्रशासन अब पालतू और आवारा मवेशियों का भी कोरोना टेस्ट कराने पर विचार कर रहा है.

  • UP: अस्पतालों में लगेंगे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और जनरेटर, बजट जारी

सीएम कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के हर जनपद में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेटर भी लगाए जाएंगे. इसके लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है.

  • गोरखपुर में रहस्यमयी बुखार से 12 दिन में ही 11 लोगों की मौत

जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बैरिया खास गांव में रहस्यमयी बुखार से बीते 12 दिनों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग इससे पीड़ित हैं. मरीजों की संख्या बीते एक पखवाड़े में कई गुना बढ़ गई है. रहस्यमयी बुखार से मरने वाले एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण होने की भी पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.