ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 चुनाव हारने पर ममता की हत्या की साजिश रच सकती है भाजपा : तृणमूल नेता

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने में नाकाम रहने पर भाजपा ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रच सकती है. इस बयान के बाद भाजपा ने कहा है कि जनाधार घटता देख तृणमूल के नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

2. आज से चौबीसों घंटे मिलेगी आरटीजीएस सुविधा

आज मध्यरात्रि (12:30 बजे) से रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (आरटीजीएस) सुविधा प्रति दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध हो जाएगी.

3. 'राष्ट्रगान में बदलाव संबंधी स्वामी की मांग हास्यास्पद और सुर्खियां बटोरने की कोशिश'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं. इसी बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है. ताजा घटनाक्रम में गुरुदेव के रूप में जाने जाने वाले रवींद्रनाथ टैगोर का नाम चर्चा में है. वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित राष्ट्रगान को बदलने की मांग की है. इस पर टैगोर के परिजनों ने स्वामी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि स्वामी की मांग हास्यास्पद है.

4. किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब के डीआईजी लखमिंदर सिंह का इस्तीफा

केंद्र द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 18 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. कई लोगों ने अपने पुरस्कार वापस कर किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट की है. इसमें पद्म सम्मान से अलंकृत लोग भी शामिल हैं. ताजा घटनाक्रम में पंजाब के शीर्फ पुलिस अधिकारी लखमिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया है. लखमिंदर डीआईजी (कारा) के रूप में सेवाएं दे रहे थे.

5. महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय सत्र कल से, फडणवीस ने पूछे तीखे सवाल

महाराष्ट्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पूर्व सीएम और सदन में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. विपक्षी दल भाजपा ने सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से आयोजित चाय पार्टी का बहिष्कार किया है.

6. दांव हार जुआरियों को सौंपी पत्नी, फिर तेजाब से नहला दिया

भागलपुर में तेजाब से झुलसी महिला ने जो कुछ बताया, उसने सभी को चौंका दिया है. महिला का आरोप है कि उसका जुआरी पति उसे जुए में हार बैठा.

7. व्हाइटहैट जूनियर भारत में एक लाख शिक्षकों को देगी रोजगार

बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग की शिक्षा देने वाली कंपनी व्हाइटहैट जूनियर भारत में अगले तीन वर्षों में एक लाख महिला शिक्षकों को भर्ती करेगी. वहीं, कंपनी की गैर अंग्रेजी भाषी देशों ब्राजील और मैक्सिको में भी विस्तार की योजना है.

8. तेलंगाना में लगभग 50 हजार पदों पर भर्तियां, अधिसूचना जल्द

सीएम केसीआर ने शिक्षक और पुलिस के लगभग 50 हजार पदों को भरने का आदेश दिया है. उन्होंने इसके लिए जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करने को कहा है.

9. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

10. आतिशी समेत कई आप नेता-विधायक हिरासत में लिए गए, रिहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की योजना के साथ जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बाद में सभी को रिहा भी कर दिया गया. पकड़े जाने वाले लोगों में आप नेता आतिशी भी शामिल रहीं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 चुनाव हारने पर ममता की हत्या की साजिश रच सकती है भाजपा : तृणमूल नेता

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने में नाकाम रहने पर भाजपा ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रच सकती है. इस बयान के बाद भाजपा ने कहा है कि जनाधार घटता देख तृणमूल के नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

2. आज से चौबीसों घंटे मिलेगी आरटीजीएस सुविधा

आज मध्यरात्रि (12:30 बजे) से रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (आरटीजीएस) सुविधा प्रति दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध हो जाएगी.

3. 'राष्ट्रगान में बदलाव संबंधी स्वामी की मांग हास्यास्पद और सुर्खियां बटोरने की कोशिश'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं. इसी बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है. ताजा घटनाक्रम में गुरुदेव के रूप में जाने जाने वाले रवींद्रनाथ टैगोर का नाम चर्चा में है. वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित राष्ट्रगान को बदलने की मांग की है. इस पर टैगोर के परिजनों ने स्वामी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि स्वामी की मांग हास्यास्पद है.

4. किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब के डीआईजी लखमिंदर सिंह का इस्तीफा

केंद्र द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 18 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. कई लोगों ने अपने पुरस्कार वापस कर किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट की है. इसमें पद्म सम्मान से अलंकृत लोग भी शामिल हैं. ताजा घटनाक्रम में पंजाब के शीर्फ पुलिस अधिकारी लखमिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया है. लखमिंदर डीआईजी (कारा) के रूप में सेवाएं दे रहे थे.

5. महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय सत्र कल से, फडणवीस ने पूछे तीखे सवाल

महाराष्ट्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पूर्व सीएम और सदन में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. विपक्षी दल भाजपा ने सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की ओर से आयोजित चाय पार्टी का बहिष्कार किया है.

6. दांव हार जुआरियों को सौंपी पत्नी, फिर तेजाब से नहला दिया

भागलपुर में तेजाब से झुलसी महिला ने जो कुछ बताया, उसने सभी को चौंका दिया है. महिला का आरोप है कि उसका जुआरी पति उसे जुए में हार बैठा.

7. व्हाइटहैट जूनियर भारत में एक लाख शिक्षकों को देगी रोजगार

बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग की शिक्षा देने वाली कंपनी व्हाइटहैट जूनियर भारत में अगले तीन वर्षों में एक लाख महिला शिक्षकों को भर्ती करेगी. वहीं, कंपनी की गैर अंग्रेजी भाषी देशों ब्राजील और मैक्सिको में भी विस्तार की योजना है.

8. तेलंगाना में लगभग 50 हजार पदों पर भर्तियां, अधिसूचना जल्द

सीएम केसीआर ने शिक्षक और पुलिस के लगभग 50 हजार पदों को भरने का आदेश दिया है. उन्होंने इसके लिए जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करने को कहा है.

9. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

10. आतिशी समेत कई आप नेता-विधायक हिरासत में लिए गए, रिहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की योजना के साथ जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बाद में सभी को रिहा भी कर दिया गया. पकड़े जाने वाले लोगों में आप नेता आतिशी भी शामिल रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.