हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. मोदी की बांग्लादेश यात्रा, प. बंगाल चुनाव से कैसा कनेक्शन ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर होंगे. वह बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह और इसके संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जयंती में शिरकत करेंगे. मोदी शतखीरा और गोपालगंज जिलों में दो हिंदू मंदिरों में भी जाएंगे. यहां मुख्य रूप से हिंदू मतुआ समुदाय के लोग रहते हैं. इस समुदाय के अधिकतर लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. प. बंगाल में शनिवार को पहले चरण का चुनाव है. कुछ लोग मोदी की यात्रा को इससे जोड़कर भी देख रहे हैं.
2. भारत बंद : रेल, सड़क परिवहन के प्रभावित होने की संभावना
26 मार्च को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक संपूर्ण भारत बंद का किसान संगठनों ने आह्वान किया है. इस दौरान देश के कई हिस्सों में रेल और सड़क परिवहन प्रभावित होने की संभावना है.
3. दक्षिण पूर्व एशिया में चीन मजबूत कर रहा ढांचागत विकास, भारत के लिए चुनौती
जहां तक बात भारत-चीन संबंध का है, देश के भीतर और विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा तैयार करना बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है. इस मसले पर परिवहन और रसद विशेषज्ञ रघु दयाल जिन्होंने परिवहन से लेकर रेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय तक विभिन्न पदों पर काम किया है, ने ईटीवी भारत के वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ से बात की.
4. पैंगोंग क्षेत्र से सैनिकों के हटने के बाद खतरा कम हुआ, पर खत्म नहीं : नरवणे
थलसेना अध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे ने कहा है कि चीन के साथ समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों के हटने के बाद भारत के लिए खतरा बिल्कुल खत्म नहीं हुआ है. नरवणे ने यह बातें 'इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव' में कहीं.
5. नंदीग्राम : राजनीतिक दलों ने पहचान की राजनीति, औद्योगीकरण के वादों में झोंकी ताकत
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियां यहां पहचान की राजनीति और औद्योगीकरण के वादे कर रही हैं.
6. बैंक फ्रॉड मामलों में सीबीआई का छापा, 3700 करोड़ की धोखाधड़ी आई सामने
बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. बैंक फ्रॉड मामलों में कुल 3700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है.
7. जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला, दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के लावेपोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए. इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है.
8. विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने जारी की नौ उम्मीदवारों की सूची
भाजपा ने छह राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों को घोषणा कर दी है. भाजपा ने राजस्थान की राजसमंद सीट पर पार्टी की दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी को प्रत्याशी बनाया है. साथ ही लोकसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
9. जम्मू-कश्मीर प्रशासन में पारदर्शिता आई, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा : उप राज्यपाल
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उनके प्रशासन द्वारा तंत्र में पारदर्शिता लाने के साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए बजट में 1,08,621 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
10. संसद में रचनात्मक सहयोग दिया, बहुमत के अहंकार में सरकार ने हमें अनसुना किया : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि उसने दोनों सदनों में सरकार को रचनात्मक सहयोग दिया, लेकिन सरकार ने महंगाई, तीनों कृषि कानूनों और कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर उसकी मांगों को अनसुना कर दिया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पीएम और गृह मंत्री को चुनाव प्रचार करना था इसलिए सत्र को पहले ही खत्म कर दिया गया.