ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:00 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten
बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि मंत्री को उम्मीद, 4 जनवरी की बैठक से मिलेंगे सकारात्मक परिणाम

केंद्र और किसान संगठनों के बीच अगली बैठक चार जनवरी को होगी. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक की सभी बैठकें लगभग बेनतीजा रही हैं. कृषि मंत्री ने उम्मीद जताई है कि अगली बैठक में सकारात्मक परिणाम निकलेंगे.

2. कोरोना टीका 'कोविशील्ड' के आपात उपयोग को सशर्त मंजूरी

'कोविशील्ड' एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित वैक्सीन है. विशेषज्ञ पैनल ने इसके आपात उपयोग की सशर्त मंजूरी दे दी है.

3. ममता को एक और झटका, शुभेंदु के भाई सौमेन्दु भाजपा में शामिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है. इसी ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. अब हाल में भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेन्दु ने भी भाजपा का हाथ थाम लिया है. सौमेन्दु के अलावा तणमूल कांग्रेस 14 पार्षद भी भाजपा में शामिल हुए.

4. सरकारी नौकरियों में माया-अखिलेश से आगे योगी, 2022 की है तैयारी

सरकारी नौकरी देने के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछली दोनों सरकारों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सपा-बसपा की सरकार के 10 साल में जितनी नौकरियां दी गई थीं, उससे कहीं ज्यादा नौकरियां प्रदेश के युवाओं को योगी आदित्यनाथ सरकार में साढ़े तीन साल में ही मिल गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2022 के विधानसभा चुनाव में जाने से पहले प्रदेश के पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देना चाह रहे हैं.

5. राज्यों की पुलिस में 5.31 लाख और केंद्रीय बलों में 1.27 लाख पद खाली

राज्यों एवं केद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पद खाली पड़े हैं. पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है.

6. ड्यूटी के दौरान अपंग होने पर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 'विकलांगता मुआवजा'

ड्यूटी के दौरान अपंग होने वाले केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को 'विकलांगता मुआवजा' मिलेगा. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इससे सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आदि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों को भारी राहत मिलेगी.

7. राजस्थान : नागौर में 53 मोरों की मौत, कई घायल

राजस्थान के नागौर जिले के कालवा ग्राम पंचायत में 53 मृत मोरों के मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मोरों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा.

8. सरकार के साथ अगली वार्ता विफल होने पर सख्त कदम उठाएंगे : किसान संगठन

तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों का प्रदर्शन कई दिनों से जारी है. सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अबतक कोई हल नहीं निकल सका है. अगली वार्ता को लेकर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी दी और कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं होंगी तो हरियाणा में सभी मॉल और पेट्रोल पंप बंद करना शुरू कर देंगे.

9. दो जनवरी : भारत रत्न पुरस्कार की शुरुआत

दो जनवरी का दिन कहने को तो साल का दूसरा दिन है, लेकिन इस दिन भी विदेश और देश में कई घटनाए हुईं. आज के दिन 1954 में भारत में दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न की शुरुआत हुई थी.

10. मांगें पूरी न होने पर छह जनवरी को KMP राजमार्ग पर मार्च : संयुक्त किसान मोर्चा

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. आज आंदोलन का 37वां दिन है. किसान नेताओं ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और नए कृषि कानूनों को रद्द करने का कोई विकल्प नहीं है. इससे एक दिन पहले केंद्र और प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच बातचीत हुयी जिसमें दो विवादास्पद मुद्दों पर गतिरोध बना रहा

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि मंत्री को उम्मीद, 4 जनवरी की बैठक से मिलेंगे सकारात्मक परिणाम

केंद्र और किसान संगठनों के बीच अगली बैठक चार जनवरी को होगी. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक की सभी बैठकें लगभग बेनतीजा रही हैं. कृषि मंत्री ने उम्मीद जताई है कि अगली बैठक में सकारात्मक परिणाम निकलेंगे.

2. कोरोना टीका 'कोविशील्ड' के आपात उपयोग को सशर्त मंजूरी

'कोविशील्ड' एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित वैक्सीन है. विशेषज्ञ पैनल ने इसके आपात उपयोग की सशर्त मंजूरी दे दी है.

3. ममता को एक और झटका, शुभेंदु के भाई सौमेन्दु भाजपा में शामिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है. इसी ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. अब हाल में भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेन्दु ने भी भाजपा का हाथ थाम लिया है. सौमेन्दु के अलावा तणमूल कांग्रेस 14 पार्षद भी भाजपा में शामिल हुए.

4. सरकारी नौकरियों में माया-अखिलेश से आगे योगी, 2022 की है तैयारी

सरकारी नौकरी देने के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछली दोनों सरकारों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सपा-बसपा की सरकार के 10 साल में जितनी नौकरियां दी गई थीं, उससे कहीं ज्यादा नौकरियां प्रदेश के युवाओं को योगी आदित्यनाथ सरकार में साढ़े तीन साल में ही मिल गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2022 के विधानसभा चुनाव में जाने से पहले प्रदेश के पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देना चाह रहे हैं.

5. राज्यों की पुलिस में 5.31 लाख और केंद्रीय बलों में 1.27 लाख पद खाली

राज्यों एवं केद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पद खाली पड़े हैं. पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है.

6. ड्यूटी के दौरान अपंग होने पर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 'विकलांगता मुआवजा'

ड्यूटी के दौरान अपंग होने वाले केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को 'विकलांगता मुआवजा' मिलेगा. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इससे सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आदि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों को भारी राहत मिलेगी.

7. राजस्थान : नागौर में 53 मोरों की मौत, कई घायल

राजस्थान के नागौर जिले के कालवा ग्राम पंचायत में 53 मृत मोरों के मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मोरों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा.

8. सरकार के साथ अगली वार्ता विफल होने पर सख्त कदम उठाएंगे : किसान संगठन

तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों का प्रदर्शन कई दिनों से जारी है. सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अबतक कोई हल नहीं निकल सका है. अगली वार्ता को लेकर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी दी और कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं होंगी तो हरियाणा में सभी मॉल और पेट्रोल पंप बंद करना शुरू कर देंगे.

9. दो जनवरी : भारत रत्न पुरस्कार की शुरुआत

दो जनवरी का दिन कहने को तो साल का दूसरा दिन है, लेकिन इस दिन भी विदेश और देश में कई घटनाए हुईं. आज के दिन 1954 में भारत में दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न की शुरुआत हुई थी.

10. मांगें पूरी न होने पर छह जनवरी को KMP राजमार्ग पर मार्च : संयुक्त किसान मोर्चा

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. आज आंदोलन का 37वां दिन है. किसान नेताओं ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और नए कृषि कानूनों को रद्द करने का कोई विकल्प नहीं है. इससे एक दिन पहले केंद्र और प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच बातचीत हुयी जिसमें दो विवादास्पद मुद्दों पर गतिरोध बना रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.