ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - tirath singh rawat

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 4:09 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. फरवरी में वाजे और देशमुख के मुलाकात की बात सरासर गलत : शरद पवार

शरद पवार ने कहा है कि अनिल देशमुख और अनिल वाजे बीच फरवरी माह में हुई मुलाकात की बात गलत है. उन्होंने कहा कि अनिल वाजे और देशमुख की मुलाकात की जो बात कही गई है, इसमें यह महत्वपूर्ण है कि देशमुख फरवरी में अस्पताल में थे.

2. अब एक नहीं दो महीने बाद लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज

कोरोना टीका लगवाने का अंतर 4 से छह सप्ताह से बढ़ाकर 6 से आठ सप्ताह करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं. लेकिन ये केवल कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों पर लागू होगा.

3. संसद ने बीमा संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दी

संसद ने 'बीमा (संशोधन) विधेयक, 2021' को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ा कर 74 फीसदी करने का प्रावधान किया गया है.

4. परमबीर सिंह ने अपने तबादले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने होमगार्ड विभाग में अपने स्थानांतरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दायर की है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे.

5. महाराष्ट्र पर राज्यसभा में हंगामा, जावड़ेकर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

महाराष्ट्र में जो हो रहा है उसको लेकर राज्यसभा में भी हंगामा हो रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदन में आज विवादित टिप्पणी की. आपत्तिजनक होने के कारण उप सभापति ने इसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया.

6. पीएम मोदी से तीरथ सिंह रावत मिलने की कर रहे थे तैयारी, कोरोना रिपोर्ट से मची खलबली

सीएम तीरथ सिंह रावत का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा रद्द हो गया है. दरअसल, सीएम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली में तीरथ की पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात होनी थी, इस दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को कुंभ मेले में आने का निमंत्रण देने वाले थे.

7. वर्षा जल संचयन अभियान' का शुभारंभ, पीएम मोदी ने किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'वर्षा जल संचयन अभियान' की शुरुआत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में फिलहाल जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जलशक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और प्रयास भी बढ़ रहे हैं. आज पूरी दुनिया जल के महत्व को उजागर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय जल दिवस मना रही है.

8. घरेलू सहायिका बनी बीजेपी उम्मीदवार, बोलीं- लंगड़े पैरों से चुनाव कैसे लड़ेंगी दीदी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इन चुनावों में टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. इस बीच पूर्वी बर्धमान जिले के औसग्राम विधानसभा से बीजेपी ने एक घरेलू सहायिका कलिता माझी को टिकट देकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. कलिता माझी घरों में काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालती हैं.

9. केरल : नामांकन रद्द करने के खिलाफ एनडीए के तीन उम्मीदवारों की याचिका खारिज

केरल हाई कोर्ट ने विधानसभा चुनाव में निर्वाचन अधिकारी द्वारा तीन एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए जाने के विरुद्ध दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया.

10. परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र होमगार्ड के महानिदेशक का पदभार संभाला

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के डीजी होमगार्ड का पदभार संभाल लिया है. परमबीर सिंह ने अपने तबादले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है. वहीं राज्य के गृह मंत्री पर वसूली का आरोप लगाकर वे पहले ही सनसनी फैला चुके हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. फरवरी में वाजे और देशमुख के मुलाकात की बात सरासर गलत : शरद पवार

शरद पवार ने कहा है कि अनिल देशमुख और अनिल वाजे बीच फरवरी माह में हुई मुलाकात की बात गलत है. उन्होंने कहा कि अनिल वाजे और देशमुख की मुलाकात की जो बात कही गई है, इसमें यह महत्वपूर्ण है कि देशमुख फरवरी में अस्पताल में थे.

2. अब एक नहीं दो महीने बाद लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज

कोरोना टीका लगवाने का अंतर 4 से छह सप्ताह से बढ़ाकर 6 से आठ सप्ताह करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं. लेकिन ये केवल कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों पर लागू होगा.

3. संसद ने बीमा संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दी

संसद ने 'बीमा (संशोधन) विधेयक, 2021' को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ा कर 74 फीसदी करने का प्रावधान किया गया है.

4. परमबीर सिंह ने अपने तबादले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने होमगार्ड विभाग में अपने स्थानांतरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दायर की है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे.

5. महाराष्ट्र पर राज्यसभा में हंगामा, जावड़ेकर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

महाराष्ट्र में जो हो रहा है उसको लेकर राज्यसभा में भी हंगामा हो रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदन में आज विवादित टिप्पणी की. आपत्तिजनक होने के कारण उप सभापति ने इसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया.

6. पीएम मोदी से तीरथ सिंह रावत मिलने की कर रहे थे तैयारी, कोरोना रिपोर्ट से मची खलबली

सीएम तीरथ सिंह रावत का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा रद्द हो गया है. दरअसल, सीएम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली में तीरथ की पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात होनी थी, इस दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को कुंभ मेले में आने का निमंत्रण देने वाले थे.

7. वर्षा जल संचयन अभियान' का शुभारंभ, पीएम मोदी ने किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'वर्षा जल संचयन अभियान' की शुरुआत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में फिलहाल जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जलशक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और प्रयास भी बढ़ रहे हैं. आज पूरी दुनिया जल के महत्व को उजागर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय जल दिवस मना रही है.

8. घरेलू सहायिका बनी बीजेपी उम्मीदवार, बोलीं- लंगड़े पैरों से चुनाव कैसे लड़ेंगी दीदी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इन चुनावों में टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. इस बीच पूर्वी बर्धमान जिले के औसग्राम विधानसभा से बीजेपी ने एक घरेलू सहायिका कलिता माझी को टिकट देकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. कलिता माझी घरों में काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालती हैं.

9. केरल : नामांकन रद्द करने के खिलाफ एनडीए के तीन उम्मीदवारों की याचिका खारिज

केरल हाई कोर्ट ने विधानसभा चुनाव में निर्वाचन अधिकारी द्वारा तीन एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए जाने के विरुद्ध दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया.

10. परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र होमगार्ड के महानिदेशक का पदभार संभाला

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के डीजी होमगार्ड का पदभार संभाल लिया है. परमबीर सिंह ने अपने तबादले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है. वहीं राज्य के गृह मंत्री पर वसूली का आरोप लगाकर वे पहले ही सनसनी फैला चुके हैं.

Last Updated : Mar 22, 2021, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.