ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - एम्स नर्सिंग स्टाफ हड़ताल

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 कर्नाटक: विधान परिषद में हंगामा, कांग्रेस MLC ने डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से हटाया

कर्नाटक विधान परिषद में हंगामे के बाद अनिश्चित काल के लिए सत्र का स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि गोरक्षा कानून पर चर्चा के दौरान कर्नाटक विधान परिषद में हंगामा हो गया, इस बीच उपाध्यक्ष को भी जबरन कुर्सी से खींचा गया.

2. एम्स नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर, डायरेक्टर गुलेरिया की अपील- कोरोना में ऐसा न करें

एम्स का नर्स संघ अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया, जबकि एम्स के निदेशक ने उनसे आंदोलन वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की है. उनकी मांगों में छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करना और अनुबंध पर भर्ती खत्म करना भी शामिल है.

3. कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, सरकार बोली- बैठक की तारीख तय करें किसान

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 20वां दिन है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. बता दें कि दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर सोमवार को करीब 32 किसान संगठनों के नेता केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में एक दिन के लिए भूख हड़ताल पर बैठे तथा देश के अन्य हिस्सों में कई किसानों ने इन कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किए.

4. केजरीवाल का एलान, आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी 'आप'

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज एलान किया कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

5. प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे कच्छ, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. यहां वह कुछ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री सफेद रण की यात्रा भी करेंगे और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

6. जामिया हिंसा के एक साल पूरे, 22 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

जामिया हिंसा को आज पूरा एक साल हो गया है. आज ही के दिन जामिया विश्वविद्यालय के बाहर छात्र सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान अचानक कुछ प्रदर्शनकारी उग्र होकर पुलिस बल पर पथराव करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने भी कैंपस में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की थी.

7. सरदार पटेल की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने किया नमन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया और कहा कि ‘लौह पुरुष’ के दिखाए मार्ग देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे.

8. प.बंगाल : भाजपा प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयुक्त से करेगा मुलाकात

उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले में विजयवर्गीय और भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को चोटें आई थीं. आज राज्य में कानून व्यवस्था से संबंधित विषय को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा.

9.चार दिवसीय भारत दौरे पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब 14-17 दिसंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. भारत पहुंचकर उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.

10. सामूहिक टीकाकरण अभियान के लिए सरकार ने जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश

भारत में टीकाकरण कार्यक्रम अभियान शुरू करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसके अंतर्गत लोगों की संख्या, टीके का भंडारण, परिवहन और वितरण को लेकर विशेष निर्देश दिये है. टीकाकरण अभियान में लाभार्थियों को निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार ही टीका लगाया जायेगा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 कर्नाटक: विधान परिषद में हंगामा, कांग्रेस MLC ने डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से हटाया

कर्नाटक विधान परिषद में हंगामे के बाद अनिश्चित काल के लिए सत्र का स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि गोरक्षा कानून पर चर्चा के दौरान कर्नाटक विधान परिषद में हंगामा हो गया, इस बीच उपाध्यक्ष को भी जबरन कुर्सी से खींचा गया.

2. एम्स नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर, डायरेक्टर गुलेरिया की अपील- कोरोना में ऐसा न करें

एम्स का नर्स संघ अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया, जबकि एम्स के निदेशक ने उनसे आंदोलन वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की है. उनकी मांगों में छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करना और अनुबंध पर भर्ती खत्म करना भी शामिल है.

3. कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, सरकार बोली- बैठक की तारीख तय करें किसान

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 20वां दिन है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. बता दें कि दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर सोमवार को करीब 32 किसान संगठनों के नेता केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में एक दिन के लिए भूख हड़ताल पर बैठे तथा देश के अन्य हिस्सों में कई किसानों ने इन कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किए.

4. केजरीवाल का एलान, आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी 'आप'

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज एलान किया कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

5. प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे कच्छ, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. यहां वह कुछ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री सफेद रण की यात्रा भी करेंगे और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

6. जामिया हिंसा के एक साल पूरे, 22 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

जामिया हिंसा को आज पूरा एक साल हो गया है. आज ही के दिन जामिया विश्वविद्यालय के बाहर छात्र सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान अचानक कुछ प्रदर्शनकारी उग्र होकर पुलिस बल पर पथराव करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने भी कैंपस में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की थी.

7. सरदार पटेल की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने किया नमन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया और कहा कि ‘लौह पुरुष’ के दिखाए मार्ग देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे.

8. प.बंगाल : भाजपा प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयुक्त से करेगा मुलाकात

उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले में विजयवर्गीय और भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को चोटें आई थीं. आज राज्य में कानून व्यवस्था से संबंधित विषय को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा.

9.चार दिवसीय भारत दौरे पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब 14-17 दिसंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. भारत पहुंचकर उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.

10. सामूहिक टीकाकरण अभियान के लिए सरकार ने जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश

भारत में टीकाकरण कार्यक्रम अभियान शुरू करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसके अंतर्गत लोगों की संख्या, टीके का भंडारण, परिवहन और वितरण को लेकर विशेष निर्देश दिये है. टीकाकरण अभियान में लाभार्थियों को निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार ही टीका लगाया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.