ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 1:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अहंकारी शासकों के पत्थर दिली का सबूत है अंतिम संस्कारों का ये अंतहीन सिलसिला: सुरजेवाला

कोरोना से बिगड़ते हालातों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट 'हम होंगे कामयाब' लिखा है. वहीं, अब पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया है.

2. दिल्ली में GNCTD एक्ट लागू, अब केजरीवाल लेंगे उप राज्यपाल से पूछकर फैसले

गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन के हस्ताक्षर के साथ जारी अधिसूचना में कहा गया कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) अधिनियम, 2021 (2021 का 15) की धारा एक की उपधारा -2 में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार 27 अप्रैल 2021 से अधिनियम के प्रावधानों को लागू करती है.

3. देश के बिगड़ते हालात पर प्रियंका ने लिखा भावुक पोस्ट- 'हम होंगे कामयाब'

कोरोना संक्रमण से खराब होते हालात के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने संक्रमण काल में लोगों की चिंताओं के साथ डॉक्टर और नर्सों की प्रशंसा भी की है.

4. कांग्रेस के पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड का कोरोना से निधन

कांग्रेस के पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड का कोरोना की वजह से निधन हो गया है. गायकवाड महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के पिता थे.

5. आंध्र प्रदेशः कोरोना महामारी ने ली डेढ़ साल की मासूम की जान

आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी से डेढ़ साल की बच्ची की मौत की खबर सामने आई है. बच्ची को सर्दी हुई थी लेकिन सही वक्त पर इलाज नहीं होने की वजह से बच्ची की जान चली गई.

6. कई टीकाकरण अभियानों पर पड़ी कोरोना की मार, आगामी चुनौतियों के लिए रहें तैयार : WHO

दुनियाभर में इन दिनों कोरोना टीकाकरण का अभियान चल रहा है लेकिन कोरोना का असर दुनियाभर में अन्य टीकाकरण अभियानों पर पड़ा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर आंकड़े जारी किए हैं. इसके असर और भविष्य की चुनौतियों को लेकर भी आगाह किया गया है.

7. कोरोना मरीजों की मदद काे 2 लाख के गहने रखे गिरवी

काेराेना महामारी से जूझ रहे लाेगाें की मदद में आम लाेग भी पीछे नहीं. लाेग अपने-अपने स्तर पर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. तमिलनाडु के एक दंपती ने इसके लिए अपने 2 लाख रुपये के गहने गिरवी रख कर काेराेना मरीजाें की मदद की.

8. असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके, पीएम ने सोनोवाल से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से राज्य के कुछ हिस्सों में भूकंप को लेकर बात की. केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मैं असम के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.

9. कोरोना से लड़ाई में कनाडा ने भी दिया भारत का साथ, की 10 मिलियन देने की घोषणा

कनाडा की ओर से भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी को कोविड-19 की स्थिति से लड़ने के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की. यह घोषणा कनाडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गौल्ड ने ट्वीट कर की है.

10. कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

कोरोना टीकाकरण के पांचवें चरण के लिए आज शाम चार बजे से पंजीकरण शुरू होगा. 18 साल से ऊपर के लोग टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण कर सकेंगे. पांचवें चरण के लिए एक मई से टीके की पहली डोज दी जाएगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अहंकारी शासकों के पत्थर दिली का सबूत है अंतिम संस्कारों का ये अंतहीन सिलसिला: सुरजेवाला

कोरोना से बिगड़ते हालातों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट 'हम होंगे कामयाब' लिखा है. वहीं, अब पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया है.

2. दिल्ली में GNCTD एक्ट लागू, अब केजरीवाल लेंगे उप राज्यपाल से पूछकर फैसले

गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन के हस्ताक्षर के साथ जारी अधिसूचना में कहा गया कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) अधिनियम, 2021 (2021 का 15) की धारा एक की उपधारा -2 में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार 27 अप्रैल 2021 से अधिनियम के प्रावधानों को लागू करती है.

3. देश के बिगड़ते हालात पर प्रियंका ने लिखा भावुक पोस्ट- 'हम होंगे कामयाब'

कोरोना संक्रमण से खराब होते हालात के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने संक्रमण काल में लोगों की चिंताओं के साथ डॉक्टर और नर्सों की प्रशंसा भी की है.

4. कांग्रेस के पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड का कोरोना से निधन

कांग्रेस के पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड का कोरोना की वजह से निधन हो गया है. गायकवाड महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड के पिता थे.

5. आंध्र प्रदेशः कोरोना महामारी ने ली डेढ़ साल की मासूम की जान

आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी से डेढ़ साल की बच्ची की मौत की खबर सामने आई है. बच्ची को सर्दी हुई थी लेकिन सही वक्त पर इलाज नहीं होने की वजह से बच्ची की जान चली गई.

6. कई टीकाकरण अभियानों पर पड़ी कोरोना की मार, आगामी चुनौतियों के लिए रहें तैयार : WHO

दुनियाभर में इन दिनों कोरोना टीकाकरण का अभियान चल रहा है लेकिन कोरोना का असर दुनियाभर में अन्य टीकाकरण अभियानों पर पड़ा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर आंकड़े जारी किए हैं. इसके असर और भविष्य की चुनौतियों को लेकर भी आगाह किया गया है.

7. कोरोना मरीजों की मदद काे 2 लाख के गहने रखे गिरवी

काेराेना महामारी से जूझ रहे लाेगाें की मदद में आम लाेग भी पीछे नहीं. लाेग अपने-अपने स्तर पर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. तमिलनाडु के एक दंपती ने इसके लिए अपने 2 लाख रुपये के गहने गिरवी रख कर काेराेना मरीजाें की मदद की.

8. असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके, पीएम ने सोनोवाल से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से राज्य के कुछ हिस्सों में भूकंप को लेकर बात की. केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मैं असम के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.

9. कोरोना से लड़ाई में कनाडा ने भी दिया भारत का साथ, की 10 मिलियन देने की घोषणा

कनाडा की ओर से भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी को कोविड-19 की स्थिति से लड़ने के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की. यह घोषणा कनाडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गौल्ड ने ट्वीट कर की है.

10. कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

कोरोना टीकाकरण के पांचवें चरण के लिए आज शाम चार बजे से पंजीकरण शुरू होगा. 18 साल से ऊपर के लोग टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण कर सकेंगे. पांचवें चरण के लिए एक मई से टीके की पहली डोज दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.