हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. J-K एनकाउंटर : शोपियां में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, बडगाम में जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिले में आज तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना ने शोपियां में तीन आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि तीनों आतंकी खुंखार आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक रखते थे.
2. विश्व भारती के दीक्षांत समारोह को मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे संबोधित
विश्व भारती का दीक्षांत समारोह सुबह 9.30 बजे शांति निकेतन परिसर के आम्र कुंज में शुरू होगा और ढाई घंटे तक चलेगा.
3. लाल ग्रह पर उतरा नासा का रोवर, पहली तस्वीर जारी
नासा का पर्सिवरेंस (Perseverance) रोवर शुक्रवार को मंगल ग्रह की सतह पर सफलता पूर्वक लैंड कर गया. रोवर ने भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार सुबह 2 बजकर 25 मिनट पर मंगल पर लैंड किया. लैंड करने के बाद नासा ने लाल ग्रह से रोवर की पहली तस्वीर जारी की है.
4. जानिए कौन हैं, नासा की इंजीनियर डॉ स्वाति मोहन, जिन्होंने निभाई बड़ी भूमिका
नासा की इंजीनियर डॉ स्वाति मोहन ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय से मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की और एयरोनॉटिक्स/एस्ट्रोनॉटिक्स में एमआईटी से एमएस और पीएचडी पूरी की.
5. पृथ्वी के अलावा किस ग्रह पर है जीवन संभव, जल्द सामने आएगी हकीकत
दुनियाभर में अक्सर एलियंस और यूएफओ को लेकर कई तरह की बात की जाती है. हालांकि, आज तक किसी के भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में अमेरिका ने यूएफओ देखे जाने का दावा किया था. इस पर अमेरिका का रक्षा विभाग एक रिपोर्ट पेश करने जा रहा है. इससे इसका जवाब मिल सकता है.
6. आज प्रयागराज पहुंचेंगे RSS प्रमुख, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज शाम को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचेंगे. मोहन भागवत यहां होने वाले गंगा समग्र कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल होंगे. इसके अलावा आरएसएस प्रमुख अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.
7. कामाक्षी ने साइबर वर्ल्ड में रचा इतिहास, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
गाजियाबाद शहर की रहने वाली कामाक्षी शर्मा का साइबर एक्सपर्ट के तौर पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद अब एशिया बुक आफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ है. उन्होंने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए एशिया का सबसे लंबा ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया.
8. हैदराबाद को 2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड की मान्यता दी गई
निजामों के शहर हैदराबाद को '2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में मान्यता दी गई है. यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. हैदराबाद मान्यता पाने वाला देश का एकमात्र शहर है.
9. 8 घंटे से अधिक समय तक समंदर में तैरती रही जिया, बनाया रिकॉर्ड
स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर नामक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जिया ने 36 किलोमीटर की दूरी तैरकर तय की है. ऐसा करने वाली वह सबसे कम उम्र की तैराक है.
10. पुडुचेरी में 22 फरवरी को बहुमत परीक्षण, उपराज्यपाल ने दिया आदेश
पुडुचेरी में 22 फरवरी को बहुमत परीक्षण कराया जाएगा. इस संबंध में उपराज्यपाल ने आदेश दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री वी नारायणसामी की सरकार से कई विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है, इस कारण इस केंद्रशासित प्रदेश में सियासी संकट गहरा गया है.