ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पुलिस ने दिशा की गिरफ्तारी को उचित ठहराया, शांतनु को मिली अग्रिम जमानत

दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी को मंगलवार को उचित ठहराते हुए कहा कि यह कार्रवाई कानून के अनुरूप की गई है. वहीं बम्बई उच्च न्यायालय ने इस मामले में एक अन्य संदिग्ध पुणे के इंजीनियर शांतनु मुलुक को दस दिन की अग्रिम जमानत दे दी. दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि दिशा रवि तथा मुम्बई की वकील निकिता जैकब और शांतनु ने टूलकिट तैयार की और दूसरों के साथ इसे साझा करके भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की.

2. 'टूलकिट' मामले में निकिता जैकब की अग्रिम जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी को मंगलवार को उचित ठहराते हुए कहा कि यह कार्रवाई कानून के अनुरूप की गई है. वहीं बम्बई उच्च न्यायालय ने इस मामले में एक अन्य संदिग्ध पुणे के इंजीनियर शांतनु मुलुक को दस दिन की अग्रिम जमानत दे दी. वहीं निकिता जैकब की अग्रिम जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी.

3. तपोवन सुरंग: लोगों के बचने की धूमिल होती उम्मीदों के बीच बचाव कार्य जारी

जोशीमठ से बड़ी खबर सामने आ रही है. तपोवन टनल के अंदर पानी के रिसाव के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ गया है. फिलहाल एजेंसियां पंपिंग मशीन के जरिए टनल के अंदर से पानी बाहर निकालने में जुटी हुईं हैं. एसडीआरएफ के मुताबिक टनल से पानी बाहर निकालने के बाद दोबारा राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. अभी तक 58 शव बरामद हुए हैं.

4. बीजेपी ने पार्टी नेताओं से कहा, कृषि कानूनों के बारे में गलतफहमियों को दूर करें

किसान बिल की बारीकियों को समझाते हुए बीजेपी एक बुकलेट तैयार करा रही है. जिसमें किसान कानून को सरल शब्दों में उल्लेखित किया जाएगा. इस बुकलेट को लेकर भाजपा के नेताओं को जाट बाहुल्य इलाके में जाकर किसानों को कानून के बारे में बताने के लिए कहा गया है.

5. प्रधानमंत्री आज नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित करेंगे.यह सम्‍मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्‍कॉम) का अग्रणी आयोजन है. इस वर्ष के आयोजन का विषय है शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल.

6. उपराज्यपाल किरण बेदी पुडुचेरी से हटाईं गईं, तमिलिसाई सौंदरराजन को प्रभार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को उनके पद से मुक्त कर दिया. पुडुचेरी की उपराज्यपाल के रूप में तमिलसाई सौंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

7. शाबास शिवरानी ! जिसके साहस को मुख्यमंत्री शिवराज ने किया सलाम

मध्य प्रदेश में बाण सागर नहर में हुई बस दुर्घटना में गांव के लोगों ने नहर में कूद कर नौ लोगों की जान बचाई. इसमें गांव की ही एक बच्ची शिवरानी ने दो लोगों को बचाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूंं.

8. भारत-जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी का प्रमुख केंद्र बना असम

सीमा रेखा पर भारत-चीन सैन्य वृद्धि को तेज करने के बाद भारत और जापान ने आधारभूत संरचना खड़ा करने के लिए रणनीतिक कदम उठाए हैं. जो भारत के पूर्वोत्तर में प्रभाव फैलाने के चीनी प्रयासों को झटका देगा. साथ ही आगे भारत की प्रमुख 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' को भी संजीवनी प्रदान करेगा.

9 केरल विधानसभा चुनाव में चमत्कारी प्रदर्शन करेगी भाजपा : प्रह्लाद जोशी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 फरवरी को राज्य में भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. केरल भाजपा के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. त्रिशूर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केरल में भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा चमत्कारी प्रदर्शन करेगी.


10. गुजरात निकाय चुनाव : भाजपा तलाश रही स्टार प्रचारक, रूपाणी के बाद कौन?

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपनी जनसभाओं के दौरान राज्य सरकार और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने बखान करते थे. वह अपनी सभाओं में स्थानीय मुद्दों से संबंधित सवालों का जवाब भी देते थे. हालांकि, वह वडोदरा में एक जनसभा में अचानक बेहोश हो गए और मंच पर गिर गए. सुरक्षा गार्डों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और फिर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पुलिस ने दिशा की गिरफ्तारी को उचित ठहराया, शांतनु को मिली अग्रिम जमानत

दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी को मंगलवार को उचित ठहराते हुए कहा कि यह कार्रवाई कानून के अनुरूप की गई है. वहीं बम्बई उच्च न्यायालय ने इस मामले में एक अन्य संदिग्ध पुणे के इंजीनियर शांतनु मुलुक को दस दिन की अग्रिम जमानत दे दी. दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि दिशा रवि तथा मुम्बई की वकील निकिता जैकब और शांतनु ने टूलकिट तैयार की और दूसरों के साथ इसे साझा करके भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की.

2. 'टूलकिट' मामले में निकिता जैकब की अग्रिम जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी को मंगलवार को उचित ठहराते हुए कहा कि यह कार्रवाई कानून के अनुरूप की गई है. वहीं बम्बई उच्च न्यायालय ने इस मामले में एक अन्य संदिग्ध पुणे के इंजीनियर शांतनु मुलुक को दस दिन की अग्रिम जमानत दे दी. वहीं निकिता जैकब की अग्रिम जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी.

3. तपोवन सुरंग: लोगों के बचने की धूमिल होती उम्मीदों के बीच बचाव कार्य जारी

जोशीमठ से बड़ी खबर सामने आ रही है. तपोवन टनल के अंदर पानी के रिसाव के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ गया है. फिलहाल एजेंसियां पंपिंग मशीन के जरिए टनल के अंदर से पानी बाहर निकालने में जुटी हुईं हैं. एसडीआरएफ के मुताबिक टनल से पानी बाहर निकालने के बाद दोबारा राहत बचाव कार्य शुरू किया जाएगा. अभी तक 58 शव बरामद हुए हैं.

4. बीजेपी ने पार्टी नेताओं से कहा, कृषि कानूनों के बारे में गलतफहमियों को दूर करें

किसान बिल की बारीकियों को समझाते हुए बीजेपी एक बुकलेट तैयार करा रही है. जिसमें किसान कानून को सरल शब्दों में उल्लेखित किया जाएगा. इस बुकलेट को लेकर भाजपा के नेताओं को जाट बाहुल्य इलाके में जाकर किसानों को कानून के बारे में बताने के लिए कहा गया है.

5. प्रधानमंत्री आज नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित करेंगे.यह सम्‍मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्‍कॉम) का अग्रणी आयोजन है. इस वर्ष के आयोजन का विषय है शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल.

6. उपराज्यपाल किरण बेदी पुडुचेरी से हटाईं गईं, तमिलिसाई सौंदरराजन को प्रभार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को उनके पद से मुक्त कर दिया. पुडुचेरी की उपराज्यपाल के रूप में तमिलसाई सौंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

7. शाबास शिवरानी ! जिसके साहस को मुख्यमंत्री शिवराज ने किया सलाम

मध्य प्रदेश में बाण सागर नहर में हुई बस दुर्घटना में गांव के लोगों ने नहर में कूद कर नौ लोगों की जान बचाई. इसमें गांव की ही एक बच्ची शिवरानी ने दो लोगों को बचाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूंं.

8. भारत-जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी का प्रमुख केंद्र बना असम

सीमा रेखा पर भारत-चीन सैन्य वृद्धि को तेज करने के बाद भारत और जापान ने आधारभूत संरचना खड़ा करने के लिए रणनीतिक कदम उठाए हैं. जो भारत के पूर्वोत्तर में प्रभाव फैलाने के चीनी प्रयासों को झटका देगा. साथ ही आगे भारत की प्रमुख 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' को भी संजीवनी प्रदान करेगा.

9 केरल विधानसभा चुनाव में चमत्कारी प्रदर्शन करेगी भाजपा : प्रह्लाद जोशी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 फरवरी को राज्य में भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. केरल भाजपा के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. त्रिशूर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केरल में भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा चमत्कारी प्रदर्शन करेगी.


10. गुजरात निकाय चुनाव : भाजपा तलाश रही स्टार प्रचारक, रूपाणी के बाद कौन?

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपनी जनसभाओं के दौरान राज्य सरकार और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने बखान करते थे. वह अपनी सभाओं में स्थानीय मुद्दों से संबंधित सवालों का जवाब भी देते थे. हालांकि, वह वडोदरा में एक जनसभा में अचानक बेहोश हो गए और मंच पर गिर गए. सुरक्षा गार्डों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और फिर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.